जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने पैनल अधिवक्ता एवं पैरालीगल वॉलेन्टियर्स की ली वर्चुअल बैठक


सवाई माधोपुर, 13 मार्च। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, राजस्थान उच्च न्यायालय परिसर, जयपुर के निर्देशानुसार बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर महेन्द्र कुमार ढाबी ने विधिक सेवा कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए जिले के पैनल अधिवक्तागण एवं पैरालीगल वॉलेन्टियर्स की वर्चुअल बैठक ली।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने वर्चुअल बैठक पैनल अधिवक्तागण एवं पैरालीगल वॉलेन्टियर्स को कहा कि रालसा जयपुर के एक्शन प्लान अनुसार माह मार्च, 2024 में नालसा व रालसा योजनाओं एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। इसके लिए उन्होंने पैनल अधिवक्तागण एवं पैरालीगल वॉलेन्टियर्स को ग्राम पंचायतों, विद्यालयों, महाविद्यालयों सहित सार्वजनिक स्थलो पर विधिक जागरूकता शिविर एवं जागरूकता रैलियों का आयोजन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पैनल अधिवक्तागण एवं पैरालीगल वॉलेन्टियर्स को नालसा द्वारा संचालित आपदा पीडितों के लिए विधिक सेवाऐं योजना, तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीडितों के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015, बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015, मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015, गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015, नालसा आदिवासियों के अधिकारों के संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015, नशा पीडितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015, एसिड हमलों से पीडितों के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2016, वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2016 आदि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुॅचाने हेतु निर्देशित किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now