सवाई माधोपुर, 24 जून। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव समीक्षा गौतम ने अवेयरनेस मॉड्यूल फॉर सीनियर सिटीजन अभियान के तहत रूकमणी वृद्धाश्रम रिको एरिया खैरदा सवाई माधोपुर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने निरीक्षण के दौरान संस्था में साफ-सफाई, संस्था में वृद्धजनों के स्वास्थ्य जांच हेतु चिकित्सक की नियमित विजिट, वृद्धजनों को दी जाने वाली चिकित्सकीय सुविधाओं, फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्था, वृद्धजनों वृद्धजनों को दी जाने वाली भोजन सामग्री एवं फलों के वितरण, पीने के पानी की व्यवस्था, वृद्धजनों के दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता, वृद्धजनों को मिलने वाली पेंशन राशि आदि के संबंध में पूछताछ कर जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम में 06 पुरूष एवं 02 महिला सहित कुल 08 वृद्धजन उपस्थित पाये गये। वृद्धाश्रम का निरीक्षण करने पर वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के स्वास्थ्य जांच हेतु नियमित रूप से चिकित्सक की विजिट नहीं होना पाया गया तथा वृद्धजनों की अलग से मेडिकल फाईल्स भी नहीं बनी हुई है।
उन्होंने वृद्धाश्रम संचालक रविन्द्र बसावतिया को वृद्धाश्रम में साफ-सफाई रखने व वृद्धजनों को पर्याप्त आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करवाने तथा उनके स्वास्थ्य जांच हेतु नियमित रूप से चिकित्सक की विजिट करवाने के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान किए।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।