सवाई माधोपुर 21 दिसम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा 21 दिसम्बर को नगर परिषद सवाई माधोपुर द्वारा जिला मुख्यालय पर संचालित पुरुष एवं महिला आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान गौरव पथ स्थित पुरुष आश्रय स्थल में केयर टेकर राकेश मीणा मौके पर उपस्थित मिला। आश्रय स्थल में साफ सफाई ठीक नहीं पाई गई, आश्रितों के लिए टॉयलेट की कोई व्यवस्था नहीं है, साथ ही आश्रय स्थल में सर्दी से बचाव के लिए हीटर की भी कोई व्यवस्था नहीं है। आश्रितों की सुरक्षा के लिए लगाएं गए सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हुए थे। इस संबंध में समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा आश्रय स्थल के केयरटेकर को आश्रय स्थल में आवश्यक सुधार हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किए गए, ताकि यहां रुकने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
बजरिया स्थित महिला आश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान केयर टेकर निरमा वर्मा मौके पर उपस्थित मिली। आश्रय स्थल में सीसीटीवी कैमरे बन्द पाएं गए। साथ ही शहर स्थित आश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान आश्रय स्थल पर मैनेजर सुनिता शर्मा उपस्थित मिली। यहाँ आश्रय स्थल में हीटर की व्यवस्था है एवं आश्रय स्थल में साफ सफाई भी ठीक पाई गई।