जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित


जिले में बाल आधार नामांकन बढ़ाने और आधार केन्द्रों की सख्त मॉनिटरिंग के दिए निर्देश

सवाई माधोपुर, 2 मई। जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को उनके कक्ष में जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित आधार केन्द्रों की स्थिति, बाल आधार नामांकन (0 से 5 वर्ष), शिक्षा व महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रगति तथा आधार ऑपरेटरों की गतिविधियों की समीक्षा की गई।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि सभी ब्लॉकों के प्रोग्रामरों उनके क्षेत्र के अपंजीकृत बच्चों की सूची आधार ऑपरेटरों को उपलब्ध कराएं तथा हर 7 दिन में प्रगति रिपोर्ट जिला कार्यालय को प्रेषित करें। इसके अतिरिक्त, आगामी माह में नामांकन गति को बढ़ाने के लिए नए बाल आधार ऑपरेटर सक्रिय करने हेतु विज्ञप्ति जारी करवाने के निर्देश संयुक्त निदेशक पंकज मीणा को दिए। उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के 45 हजार 155 बच्चों का आधार नामांकन किया जाना है।
बैठक के दौरान राजकीय विद्यालयों में आधार केन्द्रों पर आधार मशीन सक्रिय कर आधार नामांकन व अपडेट की प्रक्रिया प्रारम्भ करवाने एवं ब्लॉक स्तर पर विशेष शिविर आयोजित कर विद्यालयवार सूची के आधार पर बच्चों का नामांकन करवाने के निर्देश सहायक निदेशक कालूराम बैरवा को दिए। साथ ही 0 से 5 वर्ष के बच्चों के आधार नामांकन हेतु सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रदान किए गए टैबलेट्स के संचालन में आ रही तकनीकी समस्याओं का निस्तारण कर टैबलेट्स के माध्यम से नामांकन प्रक्रिया सुचारू करने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को दिए।
राजकॉम्प के अंतर्गत संचालित आधार केन्द्रों एवं अन्य रजिस्ट्रारों के तहत संचालित आधार केन्द्रों पर फर्जी दस्तावेजों, गलत बायोमेट्रिक एवं अतिरिक्त शुल्क वसूलने जैसी अनियमितताओं की रोकथाम हेतु प्रभावी निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग सुनिश्चित कर रिपोर्ट जिला कलेक्टर कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश संयुक्त निदेशक पंकज मीणा को दिए। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर संबंधित ऑपरेटर पर पेनल्टी लगाकर उसे ब्लैकलिस्ट या डिसएसोसिएट करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिला कलक्टर ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि आधार से जुड़ी गतिविधियों में पारदर्शिता, गति और गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए, ताकि जिले में आधार नामांकन अभियान को सफल बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें :  पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रेल कर्मचारियों ने किया स्वर्ण मंदिर मेल पर प्रदर्शन
Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now