जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता 2025: अंडर-7, अंडर-9 आयु वर्ग में पार्थ बने चैंपियन


भीलवाड़ा जिला शतरंज संग द्वारा आयोजित की गई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में काशीपुरी निवासी 6 वर्षीय पार्थ सोनी अंडर-7 तथा अंडर-9 आयु वर्ग में अविजित रहते हुए चैंपियन बने ।इसके अलावा पार्थ ने अंडर-11 आयु वर्ग में दिग्गज खिलाड़ियों को मात देते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इन तीनो वर्ग में चयनित पार्थ आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे जो उदयपुर में होना प्रस्तावित हे ।

गौरतलब हे की भीलवाड़ा निवासी हर गोविंद सोनी के पोत्र एवं सीए पुनीत -ख़ुशबू सोनी के पुत्र पार्थ ने विगत वर्ष भी अंडर- 7 जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में द्वितीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया व गत सितंबर माह में मैसूर (कर्नाटक) में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया ।

पार्थ सबसे कम उम्र महज चार वर्ष दस माह में राम स्तुति पर संगीतमय एल्बम बना कर इंटरनेशनल बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स व इंडिया बुक ओफ़ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा चुके हे व 15 अगस्त को भीलवाड़ा जिला कलेक्टर द्वारा उनकी उपलब्धियों के लिये सम्मानित किया जा चुका हे। पार्थ द्वारा अयोध्या में राम मंदिर स्थापना दिवस पर “अयोध्या आए मेरे प्यारे राम “ पर संगीतमय एल्बम प्रस्तुत किया जिसे यूट्यूब के जरिये रिलीज़ किया गया ।

यह भी पढ़ें :  पल्स पोलियो महाअभियान में 145 बूथों पर हजारों बच्चों ने गटकी दो बूंद जिंदगी की

पार्थ संगम स्कूल (कक्षा-2) भीलवाड़ा के छात्र होने के साथ ही स्कूल द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में भी कई उपलब्धियाँ हासिल करते रहे है ।

पार्थ को शतरंज खेलने का प्रोत्साहन उनके नाना सीए अर्जुन मूँदडा चित्तौड़गढ़ के द्वारा मिला हे जो एक अच्छे शतरंज खिलाड़ी हे व इसी प्रोत्साहन को आगे बढ़ाने में उनके गुरु गिरिराज सर व दीपक सर का विशेष सहयोग रहा हे जिसकी बदोलत आज पार्थ छोटी सी उम्र में ही न केवल अपने परिवार अपितु भीलवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़ का भी नाम रोशन कर रहा हे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now