जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव आज से


मुख्यमंत्री करेंगे नवनियुक्त कार्मिकों से वर्चुअली संवाद

 सवाई माधोपुर, 11 जनवरी । सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर 12 जनवरी को प्रातः 11 बजे रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा बिडला सभागार, जयपुर से नवनियुक्त कार्मिकों से वर्चुअली संवाद एवं संबोधित करेंगे।
जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्य आवंटित करते हुए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नवनियुक्त कार्मिकों से संवाद करने के साथ संबोधित करेंगे। जिन नवनियुक्त कार्मिकों ने अभी तक नियुक्त पद पर कार्य ग्रहण नहीं किया है, वे अपने गृह जिले के रोजगार उत्सव में शामिल होंगे। जबकि कार्यग्रहण कर चुके कार्मिक अपने पदस्थापन वाले जिलों से कार्यक्रम में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले नवनियुक्त कार्मिकों का कार्यक्रम स्थल पर पंजीकरण करने के साथ ही उपस्थिति प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इस दौरान नवनियुक्त कार्मिक को वेलकम किट भी प्रदान किया जाएगा।

 


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now