राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद की जिला स्तरीय प्रतियोगिता शुरू

Support us By Sharing

कुशलगढ|राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद की जिला स्तरीय प्रतियोगिता शुरू। उद्घाटन सत्र में अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजयसिंह देवदा व मुख्य वक्ता जनजाति सुरक्षा मंच प्रांत संयोजक लालूराम कटारा मुख्य अतिथि मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य महेंद्र देपन रहे। मुख्य वक्ता कटारा ने राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के खेल आयाम के माध्यम से जनजाति प्रतिभाओं को तराशने का यह माध्यम बहुत पुराना है। खेल के माध्यम से वनवासी कल्याण परिषद के अनेकों राष्ट्रीय स्तर तक खिलाड़ी पहुंचे हैं। एवं जनजाति समाज के सर्वांगीण विकास को लेकर संगठन देशभर में कार्य कर रहा है। उपस्थित सभी खिलाड़ियों से खेल के साथ-साथ अपने जीवन में आगे बढ़ते हुए उद्देश्य को पूरा करने की बात कही मुख्य अतिथि ने उपस्थित खिलाड़ियों को खेल की भावना के साथ खेल खेलते हुए आगे बढ़ने को लेकर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में डॉ वजहिग मईडा गणपति मुनिया धनसिंह विभाग संगठन मंत्री धूलेश्वर देवीलाल डामोर कलपत राणा वीरसिंह कांतिलाल आश्रम प्रमुख दिनेशजी बद्रेश खड़िया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर जोहनसिंह देवदा ने किया। आभार जिला मंत्री मालजी मईडा ने व्यक्त किया यह जानकारी सगठन मंत्री वेलजी भाई ने दी।


Support us By Sharing