डीग 9 नवंबर|शनिवार को नगर रोड़ स्थित जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला पुलिस अधीक्षक डीग राजेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिले के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप अधीक्षक एवं थानाधिकारियों की अपराध गोष्ठी बैठक का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में वाछिंत अपराधी/ईनामी अपराधियों की गिरफतारी हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर गिरफ्तारी करने एवं पुलिस मुख्यालय एवं रेंज भरतपुर द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियानों पर विस्तृत चर्चा की गई। तथा रेंज स्तर द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान जैसे ऑपरेशन एंटीवायरस, ऑपरेशन अरावली, एवं ऑपरेशन नंदी के तहत की गई कार्यवाहियों की समीक्षा करते हुए समस्त थानाधिकारीगण को साइबर ठगों, गौ-तस्करों एवं अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध एवं लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही तथा इंसदादी एवं एमवी एक्ट की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस मौके पर एडीशनल एसपी डीग अखिलेश शर्मा, एडीशनल एसपी कामां महेश मीणा,डीग सीओं मनीषा शर्मा सहित समस्त पुलिस उपाधीक्षक एवं थानाधिकारी मौजूद थे।