जिला स्तरीय संस्कृति महोत्सव का समापन


सवाई माधोपुर 23 सितम्बर। जिला स्तरीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर बहरावंडा खुर्द में किया गया। इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में 200 बालकों ने भाग लिया।
आचार्य विजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि विद्या भारती अखिल भारतीय संस्थान प्रतिवर्ष संस्कृति महोत्सव का आयोजन करवाता रहा है। जिला स्तरीय संस्कृति महोत्सव में संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच मूर्तिकला विचार प्रकटीकरण लोकनृत्य कथाकथन आचार्य पत्रवाचन एकल गीत कविता आशु भाषण आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमे आदर्श विद्या मंदिर बालेर के भैया गगन रेबारी नक्श जिंदल लक्ष्य गुप्ता संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच शिशु वर्ग में प्रथम रहे, मूर्तिकला में शुभम महावर विजेता तथा पत्रवाचन में आचार्य विजेंद्र कुमार शर्मा उपविजेता रहे।
इस अवसर पर जिला सचिव जगदीश प्रसाद शर्मा जिला समिति प्रतिनिधि जयसिंह लोधा प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शर्मा बजरंग लाल प्रजापत रामहरी प्रजापत बद्रीलाल प्रजापत चिरंजीलाल कौशल विजेंद्र शर्मा मनमोहन महावर मनोहर गोपाल शांडिल्य श्याम चौधरी एवम सभी प्रबंध समिति प्रतिनिधि एवम टीम प्रभारी उपस्थित रहे।
जिले पर जीतने वाले सभी प्रतिभागी अब 27 से 29 सितंबर प्रांत स्तरीय संस्कृति महोत्सव में चाकसू जयपुर में सम्मिलित होगे। प्रधानाचार्य ललित कुमार शर्मा ने भैयाओ को आगे प्रांत स्तर पर जीतने के लिए शुभकामनाएं दी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now