जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक सम्पन्न

Support us By Sharing

गंगापुर सिटी, 12 नवम्बर 2024 | जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट में जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक सम्पन्न हुई|
बैठक में जिला कलक्टर ने उद्यमियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान कुल छः प्रकरण प्राप्त हुए| उपक्रमी संगठन के उद्यमियों ने जिला कलक्टर को अवगत कराया कि रीको गंगापुर सिटी के मध्य से होकर दौसा गंगापुर रेल परियोजना के तहत रेल लाईन निकाली गयी है, जिसके तहत रीको में दो अंडरपास का निर्माण रेलवे द्वारा किया गया है एवं विगत चार वर्ष से मदनमोहन इंडस्ट्रीज के पास वाले अंडरपास का निर्माण आदिनांक तक पूर्ण नहीं किया गया है। इस संबंध में जिला कलक्टर द्वारा रेलवे के उच्च अधिकारियों को मानदंडों के अनुसार लम्बित कार्य शीघ्र करवाने के लिए स्मरण पत्र भिजवाने के निर्देश संबन्धित अधिकारियों को प्रदान किए|
उद्यमियों ने जिला कलक्टर को बताया कि रीको नगर परिषद गंगापुर सिटी द्वारा उदई मोड से सालोदा का पानी रीको से होकर मालियों का पुरा होते हुए कॉलेज रोड पर निकाला जाता है परन्तु मालियो के पुरा वाले रोड पर नालियों की चौडाई कम होने की वजह से थोडी बरसात में ही यह पानी रीको के अंदर काजल ट्रेडिंग एवं अरूणा एन्टरप्राईजेज वाले रोड पर भर जाता है एवं ज्यादा बरसात होने पर नाले के बहाव क्षेत्र की सभी रोड जलमग्न हो जाती है। जिस वजह से इन रोड पर स्थित फैक्ट्रीयों में पानी भरने का खतरा रहता है साथ ही रोड पर गड्डे हो गए है, जिस वजह से आये दिन लोगो के वाहन गड्डों के कारण गिरते है| जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी एवं नगर परिषद आयुक्त बृजेन्द्र मीना को निर्देशित करते हुए उक्त समस्या के शीघ्र निस्तारण के लिए कहा| इसके अतिरिक्त विद्युत कनेक्शन एवं रिप्स एवं एमएलयूपी योजना में लाभ से संबन्धित अन्य प्रकरणों की भी जिला कलक्टर ने समीक्षा की और जेवीवीएनएल के अधिशासी अभियंता रूप सिंह गुर्जर एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र सवाई माधोपुर के महाप्रबंधक एवं सदस्य सचिव सुग्रीव मीना को नियमानुसार प्रकरणों के निस्तारण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए|  इस दौरान रिको के आरएम जीएस मीना, उपक्रमी संगठन के अध्यक्ष हनुमान अग्रवाल, लघु उद्योग भर्ती के महामंत्री शिव जांगिड़, उपक्रमी संगठन के महामंत्री संकेत गुप्ता आदि उपस्थित रहे|

Support us By Sharing