राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन
सवाई माधोपुर। पंकज शर्मा। 11 अक्टूबर। राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 13 अक्टूबर को राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ जिला सवाई माधोपुर का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले सीनियर सैकेंडरी स्कूल, बलरिया रोड चौथ का बरवाड़ा में दिनांक 13 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के संयोजक ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने बताया की दिनांक 13 अक्टूबर को प्रातः 11.30 बजे शैक्षिक सम्मेलन का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें संगठन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर, प्रदेश सलाहकार हरिशंकर गुर्जर, प्रदेश संयुक्त महामंत्री गिर्राज वर्मा, प्रदेशमंत्री कन्हैयालाल सैनी, प्रदेश प्रचारप्रसार मंत्री अर्जुन लाल बैरवा, प्रदेश संगठन मंत्री आले अहमद व अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिला पदाधिकारी भाग लेंगे। जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में जिले के समस्त ब्लॉकों सवाई माधोपुर, खंडार, चौथ का बरवाड़ा, मलारना डूंगर, बौंली से शिक्षक भाग लेंगे। शैक्षिक सम्मेलन में शिक्षक समस्याओं पर मंथन कर उनका समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।