गंगापुर सिटी |अग्रवाल समाज समिति की मीटिंग रविवार रात्रि 7:30 बजे अग्रवाल धर्मशाला में समाज समिति अध्यक्ष घनश्याम दास बजाज की अध्यक्षता में रखी गई बैठक में महामंत्री मांगती लाल द्वारा पिछली बैठक की करवाई पढ़कर सुनाई पुष्टि करने के बाद अध्यक्ष द्वारा मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि सवाई माधोपुर जिला अग्रवाल समाज के चुनाव 30 मार्च को गंगापुर सिटी अग्रवाल धर्मशाला में होने हैं चुनाव में जिले से लगभग ढाई सौ प्रतिनिधि भाग लेंगे तैयारी के संदर्भ में महेंद्र गर्ग राधा मोहन गोयल कैलाश चांद ए,ओ, प्यारेलाल गर्ग वेद प्रकाश मंगल सुरेश चंद्र रायपुर जितेंद्र मंगल गोपाल बैराड़ा बाबूलाल राम अवतार सूरगढ़ मोहनलाल ठेकेदार प्रेमचंद तलवाड़ा राजेंद्र एसटीडी रवि बरिया डॉ दिनेश गुप्ता सतीश महसुआ रामावतार ढोला वेद प्रकाश गुप्ता राधेश्याम बुक सेलर मनीष जीवली महिला मंडल अध्यक्ष पदमा अग्रवाल आदि सदस्यों द्वारा जिला स्तरीय चुनाव की व्यवस्थाओं के लिए अपने-अपने विचार रखें जिसकी व्यवस्था की जिम्मेदारी के लिए पांच सदस्य टीम बनाकर वासुदेव बंसल को संयोजक बनाया बैठक में 11 मई को अग्रवाल समाज समिति के 14 सदस्यों के चुनाव कराने का निर्णय लिया बैठक में विधवा सहायतार्थ लकी ड्रा कूपन वितरण पर चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र गर्ग ने कहा कि विधवा सहायता के लिए कूपन वितरण कार्य में तेजी लाई जावे अग्रवाल युवा संगठन अध्यक्ष दीपक पाटोली द्वारा 23 मार्च को होने वाले युवा संगठन के चुनाव तैयारी के बारे में विस्तार से बताया प्रेमचंद तलवाड़ा वालों द्वारा 19 मार्च से विजय पैलेस में आयोजित हो रही श्रीमद् भागवत कथा की व्यवस्थाओं में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि 19 मार्च को प्रातः पुरानी अनाज मंडी सीताराम मंदिर से कलश यात्रा मुख्य मार्ग होते हुए विजय पैलेस पहुंचेगी आप सभी भागवत कथा कार्यक्रम में शामिल होवे और व्यवस्थाओं को संभालने में सहयोग प्रदान करें बैठक में समाज के दर्जनों पदाधिकारी व सदस्य गण उपस्थित रहे

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।