करीब 400 प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया। लड़कियां 240 और 160 लड़के सम्मानित हुए
बांसवाड़ा|ट्राइबल केयर सेवा संस्थान बांसवाड़ा का जिला स्तरीय प्रथम आदिवासी प्रतिभा सम्मान समारोह जिले के टी ए डी भवन में आयोजित किया गया। आतिथ्य सत्कार के पश्चात ट्राइबल केयर सेवा संस्थान के संरक्षक और जिला अध्यक्ष राकेश पटेल* ने आगंतुक अतिथियों, अभिभावकों और प्रतिभावान विद्यार्थियों का स्वागत,अभिनन्दन,सत्कार उद्बोधन किया गया। तत्पश्चात संस्थान के अध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर कन्हैयालाल खांट ने TCS संस्थान का इतिहास और विगत 3 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए संस्थान के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।संस्थान के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए अध्यक्ष ने बताया कि कोराना काल मे एक युवा रसायन शास्त्र व्याख्याता श्री राहुल पारगी निवासी खटवा आनंदपुरी की सोच से इस संस्थान का उद्भव हुआ। जिसका ध्येय वाक्य शिक्षा, सेवा, परिवर्तन है। इसके बाद विशिष्ट अतिथि नारायण लाल डामोर तहसीलदार साबला जिला डूंगरपुरने प्रशासनिक सेवाओं में कैसे तैयारी करें उस पर फोकस करते हुए हर संभव मदद करने का आहवान किया। टी ए डी उपायुक्त अरुणा डिंडोर ने अनुप्रति योजना के बारे में बताते हुए लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रियंका कटारा होटल मैनेजमेंट और विमानपत्तन प्राधिकरण में कैसे प्रवेश करें, उस क्षेत्र में कैसे जाएं उसके ऊपर फॉकस कैसे करें उस पर बच्चों को प्रोत्साहित किया। डिप्टी सीएमएचओ डॉ राहुल डिंडोर नीट एग्जाम के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया, एमबीबीएस डिग्री के दौरान आने वाली समस्याओं और उनके समाधान के सम्बंध में मार्गदर्शन करते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
भीमजी सुरावत, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, कुशलगढ़ बच्चों को बिना डिप्रेशन में रहते हुए आगे की पढ़ाई केसे करें, उस पर अपनी बात करते हुए उत्साहवर्धन किया।सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य धुलाराम भगोरा बच्चों को अपने रुचि अनुसार विषय सिलेक्शन करने देने और अभिभावक फोर्स नहीं करें उसके ऊपर अपने विचार व्यक्त किये।संजय गरासिया (प्रधानाचार्य) शिक्षा को सम्पूर्ण समाज तक कैसे पहुंचे उस पर फोकस करते हुए समाज हित में कोचिंग संचालक कर रहे हैं। हर समस्या का समाधान शिक्षा ही है। सबसे बड़ा समाज हमारा है शिक्षा के क्षेत्र में कैसे और फ्रंट पर लाया जाए उस पर अपनी बात रखते हुए कड़वे शब्दो मे डीजे पर नाचने वालों पर तंज कसते हुए कैसे सुधारें उस पर फोकस किया।मावजी खांट संयुक्त निदेशक-
प्रतिभा सम्मान समारोह में श्रीमान संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने शिक्षा में सुधार के लिए इस तरह से संस्थान का बहुत बड़ा रोल होता है, गरीब परिवार से निकला प्रतिभावान बच्चा इस तरह के आयोजन से अपने आप को गोरवान्वित महसूस करता है, समाज के लिए आइडियल बनता है ,आदर्श बनता है तो निश्चित रूप से समाज के लिए शानदार आगाज है। उन्होंने कहा संस्थान हर पंचायत ब्लॉक लेवल पर टीम बनाकर के काम करें। समाज के अंदर बहुत बड़ा बदलाव होगा ।कुछ लोग बेरोजगार हैं उनको सही राह दिखा करके जीवन को सहज किया जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य विनोद निनामा आने वाले समय में ट्राइबल केयर सेवा संस्थान किन-किन उद्देश्यों पर काम करेगा ।केसे करेगा उसका मैनेजमेंट कैसे होगा उस पर अपनी बात रखते हुए समाज के कर्मठ ,युवा ,शिक्षित साथियों का आहवान करते हुए तन मन धन के सहयोग करें ताकि यह संस्थान सशक्त हो और आने वाले समय में पूरे संभाग लेवल पर इस तरह का भव्य आयोजन कर सके। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले सभी प्रतिभावान प्रतिभागी, अभिभावक, अध्यापक,व्याख्याता साथी और पूरी ट्राइबल केयर सेवा संस्थान की टीम उपस्थिति रही। संचालन कार्यक्रम का संचालन राहुल पारगी, कैलाश चरपोटा ने किया।आभार प्रदर्शन संस्थान के सचिव खेमराज हुवोर प्राध्यापक ने किया।