प्रधानमंत्री आवास योजना का जिला स्तरीय समारोह आज मंगलवार को

Support us By Sharing

प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र परिवारों को जारी होगी प्रथम किस्त, गृह प्रवेश समारोह होंगे आयोजित – जिला कलक्टर 

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वर्ष 2024- 25 में आवंटित लक्ष्यों में देश भर के 10 लाख लाभार्थियों के आवासों की स्वीकृति एवं प्रथम किस्त प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लाभार्थियों के खातों में 17 सितंबर को भुवनेश्वर (उड़ीसा) से सीधा हस्तांतरित करेंगे । इसके लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के ऑडोटोरियम में आयोजित होगा। इसी प्रकार पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तरीय समारोह आयोजित होंगे।
जिला कलक्टर डॉ खुशाल यादव ने बताया कि जिला व पंचायत स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को प्रतिकात्मक रूप से चाबियां, आवास पूर्णता प्रमाण पत्र,श्रीफल एवं शॉल प्रदान की जाएगी। इसके अलावा अन्य लाभार्थियों को आवास स्वीकृती पत्र भी प्रदान किए जाएंगे ।
ग्रह प्रवेश समारोह होंगे आयोजित:- मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हरिराम मीणा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास पूर्ण करवाने वाले लाभार्थियों का मंगलवार को ग्रह प्रवेश समारोह भी आयोजित होंगे। इस संबंध में जिला कलक्टर डॉ खुशाल यादव द्वारा जिला स्तरीय आयोजन व पंचायत समिति स्तरीय आयोजन के लिए संबंधित उपखंड अधिकारियों व विकास अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण रखने के निर्देश दिए। साथ ही आयोजन के सफल क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए दायित्व भी सौंपे गए हैं।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!