जिला स्तरीय कार्यक्रम में पट्टा वितरण महाभियान के तहत विमुक्त, घुमंतु, अर्द्ध-घुमंतू भूखण्डहीन परिवारों को मिले पट्टे
डीग, 02 अक्टूबर। विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु श्रेणी के आवासहीन परिवारों को जिला मुख्यालय पर प्रभारी सचिव डीग वी सरवन कुमार और जिला कलेक्टर उत्सव कौशल द्वारा पट्टे वितरित किए गए। पट्टा वितरण महाभियान के तहत राज्य स्तर, जिला स्तर और पंचायत समिति स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में चयनित लाभार्थियों को पट्टे वितरित किये गए। जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का लाईव प्रसारण जिला, पंचायत और ग्राम स्तर पर किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान वीसी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा चयनित लाभार्थियों से संवाद भी गया। कार्यक्रम के लिए जिला स्तर पर एसीईओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
प्रभारी सचिव वी सरवन कुमार ने बताया कि पहाड़ी कस्बे के निवासी बिक्की, प्रकाश, जरनैल, खयाली, बालम सिंह, आकाश, सुनीता, मुनीम और दिदावली के पाटू, चिम्मू, विजय और कमला को पट्टे वितरित किए गए है। प्रभारी सचिव ने विमुक्त, घुमन्तु और अर्ध-घुमन्तु जनजातियों के परिवारों से संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि इन जनजातियों के योगदान का राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने घुमन्तु जनजातियों के उज्ज्वल इतिहास की प्रशंसा की और कहा कि इनकी समस्याओं के समाधान के लिए सरकार गंभीर और संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि घुमंतु अर्ध घुमंतु जनजाति के लोग भारत के सम्माननीय नागरिक हैं एवं उनको हर योजना का लाभ मिलेगा। प्रदेश सरकार इन समुदायों को मुख्यधारा में लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।