मुख्य विकास अधिकारी की अघ्यक्षता में जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का किया गया आयोजन


मुख्य विकास अधिकारी की अघ्यक्षता में जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का किया गया आयोजन

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कृषकों को मिलेट्स एवं जैविक खेती करने हेतु किया गया प्रोत्साहित

प्रयागराज।मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अघ्यक्षता में सोमवार को जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी, 2023 का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र, नैनी में किया गया। गोष्ठी के मुख्य अतिथि विधायक बारा डा0 वाचस्पति रहे। गोष्ठी में उप कृषि निदेशक, एस0पी0 श्रीवास्तव, उप कृषि निदेशक (उद्यान) जिला कृषि अधिकारी सुभाष मौर्य, भमि संरक्षण अधिकारी, निदेशक प्रसार (शुआट्स, नैनी) हेड के0वी0के0 एवं अन्य कृषि वैज्ञानिक उपस्थित रहे।

उप कृषि निदेशक, प्रयागराज द्वारा गोष्ठी में उपस्थित अधिकरियों एवं कृषकों का स्वागत करते हुये बताया गया कि वर्तमान वर्ष को मिलेट वर्ष के रुप में मनाया जा रहा है तथा इस वर्ष कई नये कार्यक्रम प्रारम्भ किये जायेंगे तथा जैविक बाजार खोलकर मिलेट्स एवं जैविक उत्पादों का विक्रय कराया जायेगा, कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिला कृषि अधिकारी सुभाष मौर्या द्वारा वर्षा न होने की दशा में खाली खेतों में तोरिया की बुवाई करने हेतु बताया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र, नैनी के वैज्ञानिकों यथा डा0 अजय कुमार द्वारा प्राकृतिक खेती/जैविक खेती, डा0 निमिशा नटराजन द्वारा मोटे अनाज की उपयोगिता, डा0 शिशिर कुमार द्वारा धान की खेती पर कृषकों को विस्तार से जानकारी दी गई।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कृषकों को मिलेट्स एवं जैविक खेती करने हेतु प्रोत्साहित करते हुये प्रयागराज में जल्द ही जैविक बाजार स्थापित करने हेतु आश्वस्त किया गया। विधायक बारा द्वारा भी कृषकों को मोटा अनाज की खेती करने हेतु प्रोत्साहित करते हुये कृषकों को बिजली एवं पानी की समस्या का तत्काल समाधान कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। विधायक एवं मुख्य विकास अधिकारी के करकमलों से कृषकों को अरहर, बाजरा, रागी, सांवां एवं कोदों के मिनीकिट्स का वितरण किया गया तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा के प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर ग्राम पंचायतों में योजना के प्रचार हेतु रवाना किया गया।
खरीफ उत्पादकता गोष्ठी में विभिन्न विभागों तथा प्राईवेट कम्पनियों द्वारा लगाये गए स्टालों के माध्यम से कृषकों को उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी गई। अन्त में जिला कृषि अधिकारी द्वारा अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now