जिला स्तरीय मदरसा खेल महोत्सव सम्पन्न


सवाईमाधोपुर, 25 फरवरी। अल्पसंख्यक मामलात विभाग सवाईमाधोपुर द्वारा भामाशाहो एवं शिक्षा अनुदेशकों के सहयोग से प्रथम जिला स्तरीय मदरसा खेल महोत्सव मलारना डूंगर में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मनोज कुमार मीना के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रथम जिला स्तरीय मदरसा खेल महोत्सव में 20 फरबरी को आयोजित ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रहे पंजीकृत मदरसों के लगभग 500 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। जिसमें अलग-अलग टीम बनाकर खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, रस्सा कस्सी, लंबी कूद, 25-50 मीटर जैसी 9 खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई।
उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को जिले के 8 ब्लॉक पर सभी संबंधित मदरसों का ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता एवं 22 फरवरी को ब्लॉक स्तर पर विजेता रही टीम/खिलाड़ियों के बीच जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विजेताओं को स्मृति चिन्ह, प्रमाण-पत्र एवं मेडल वितरित कर सम्मानित किए गए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now