जिला स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित


गैर चुनाव अवधि में भी भ्रामक व संवेदनशील खबरों पर बारीकी से रखे नजर: जिला निर्वाचन अधिकारी

सवाई माधोपुर, 12 मार्च। जिला स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग एवं क्रियान्वयन समिति के संचालन के संबंध में बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी शुभम चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक आयोजित हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मीडिया जनमानस तक सूचना या बात पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है किंतु भ्रामक या फेक खबरों से इसका दुरुपयोग भी आसान है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग व राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गैर चुनाव अवधि में भी जिला स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग व क्रियान्वयन समिति का सतत रूप से सक्रिय रहना अत्यधिक महत्वपूर्ण है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित संवेदनशील न्यूज़ व फेक न्यूज़ की जिला स्तर पर मॉनिटरिंग करने के लिए जिला स्तरीय समिति के सदस्यों को निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि जिले में प्रकाशित या प्रचारित चुनाव संबंधी संवेदनशील व भ्रामक समाचारों का संज्ञान में आते ही त्वरित रूप से जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत करें जिससे कि फेक न्यूज़ का फैक्ट चेक तैयार कर प्रसारित व प्रचारित करवाया जा सके ताकि आमजन को किसी प्रकार की गलत न्यूज़ प्राप्त नहीं हो।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग एवं क्रियान्वयन समिति के सदस्यो को निर्देशित करते हुए कहा कि गैर चुनाव अवधि में भी संवेदनशील/भ्रामक समाचार फेक न्यूज़ की मॉनिटरिंग कर भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाईन की पालना सुनिश्चित की जाए।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय शर्मा, उपखंड अधिकारी अनूप सिंह, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग पंकज मीणा, सदस्य सचिव सहायक जनसम्पर्क अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीणा, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी केन्द्रीय संचार ब्यूरो नेमीचंद, स्वतंत्रत पत्रकार हनुमान जैन, सहायक प्राशासनिक अधिकारी चुनाव शाखा हनुमान जैन मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now