अग्रवाल समाज की जिला स्तरीय बैठक आयोजित


बौंली|अग्रवाल समाज सवाई माधोपुर की जिला बैठक बौली में निवाई रोड़ स्थित श्री जगत शिरोमणि सेवा सदन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष राजेश गोयल ने की। बैठक में अग्रवाल समाज पूर्वी राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश चंद गुप्ता, प्रदेश मंत्री राजेश गोयल चक्की वाले सवाई माधोपुर, जिला महामंत्री गोविंद प्रसाद बरनाला गंगापुर सिटी, जिला कोषाध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता, अग्रवाल समाज बौंली तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण गर्ग, अग्रवाल महिला मंडल सवाई माधोपुर की जिलाध्यक्ष रेखा गुप्ता, महिला जिला महामंत्री सुनीता अग्रवाल, अग्रवाल समाज बौली के अध्यक्ष घनश्याम मित्तल, अग्रवाल समाज सेवा समिति बौंली के अध्यक्ष चौथमल मंगल आदि उपस्थित थे। बैठक का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माता लक्ष्मी जी एवं भगवान श्री अग्रसेन जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। बैठक में अग्रवाल समाज में व्याप्त कुरीतियों पर चर्चा की गई। साथ ही संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। वक्ताओं ने समाज में चल रही प्री वेडिंग, प्री वेड हनीमून, मृतक को ओढ़ाई जाने वाले शॉल एवं साडी को रोकने, निर्धारित आयु में वैवाहिक संबंध तय करने आदि पर चर्चा की गई। बैठक में सर्व सम्मति से अग्रवाल समाज जिला सवाई माधोपुर के चुनाव 30 मार्च को गंगापुर सिटी में करवाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सवाई माधोपुर में अग्रवाल समाज की बालिकाओं के लिए छात्रावास निर्माण करवाने की आवश्यकता पर बल देते हुए नरेंद्र कुमार जैन चौथ का बरवाड़ा ने पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। बैठक में अग्रवाल समाज बौंली के महामंत्री चंद्र प्रकाश सिंहल ने परस्पर वैवाहिक संबंध तय करने का सुझाव दिया। बैठक में पुनीत अग्रवाल बाटोदा, मुरारीलाल मंगल बौली, महेश गुप्ता वजीरपुर,सत्यनारायण गुप्ता बहरावंडा, बाबूलाल सिंहल बागडोली, गिर्राज जिंदल सवाई माधोपुर, गिर्राज प्रसाद गुप्ता हाउसिंग बोर्ड सवाई माधोपुर आदि ने संबोधित कर अपने विचार व्यक्त किए। बैठक का संचालन जिला महामंत्री गोविंद प्रसाद बरनाला ने किया। कार्यक्रम में जिले के खंडार, सवाई माधोपुर , चौथ का बरवाड़ा, मित्रपुरा, मलारना डूंगर, मलारना चौड़, पीपल्दा, खिरनी, भाडोती, गंगवाड़ा, बागडोली, पीपलवाड़ा, वजीरपुर, गंगापुर सिटी सहित विभिन्न इकाइयों के अग्रवाल बंधुओ ने भाग लिया। आभार अग्रवाल समाज समिति बौंली के अध्यक्ष चौथमल मंगल ने व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें :  ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा शिवपुराण कथा के आचार्य का किया सम्मान


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now