सूरौठ में जाटव समाज की जिला स्तरीय बैठक आयोजित
जाटव कल्याण बोर्ड का गठन करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेगा शिष्टमंडल
सूरौठ। जाटव कल्याण बोर्ड का गठन करवाने की मांग को लेकर जाटव समाज की जिला स्तरीय बैठक कस्बा सूरौठ के संत रविदास आश्रम में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जाटव समाज सुधार समिति हिंडौन के अध्यक्ष सत्येंद्र जाटव ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जाटव समाज कल्याण बोर्ड का गठन करवाने की मांग को लेकर जल्द ही जाटव समाज का 11 सदस्यीय शिष्टमंडल क्षेत्रीय विधायक भरोसी लाल जाटव को साथ लेकर जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलेगा।
बैठक में वक्ताओं ने जाटव कल्याण बोर्ड का गठन होने से समाज को होने वाले लाभों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने राज्य सरकार से जाटव समाज कल्याण बोर्ड का गठन करने की पुरजोर मांग की। बैठक में धर्म सिंह पटेल, करण पटेल, राजाराम करसोलिया, राहुल पटेल, रिंकू खेड़ी हैवत, रामेश्वर ठेकेदार, धर्म सिंह तेली, अमित करसोलिया, राम सिंह जय गुरुदेव, गोपाल फौजी, राम सिंह करू, गरीबा जाटव सहित काफी संख्या में जाटव समाज के लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में तय किया गया कि जाटव समाज की 11 सदस्यीय कमेटी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर जाटव कल्याण बोर्ड का गठन करने की मांग करेगी। बैठक के पश्चात जाटव समाज के लोग इस संबंध में हिंडौन विधायक भरोसी लाल जाटव से मिले। जिस पर विधायक भरोसी लाल जाटव ने इस मांग को जायज बताते हुए जाटव समाज कल्याण बोर्ड का गठन करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा। विधायक की ओर से लिखे गए पत्र में जल्द ही जाटव समाज कल्याण बोर्ड का गठन करने की सीएम से मांग की गई।