राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला स्तरीय बैठक हुई संपन्न


डीग|आज राजस्थान शिक्षक संघ ( राष्ट्रीय ) क़ी जिला स्तरीय बैठक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ओल्ड बस स्टैंड डीग मैं सम्पन्न हुई| बैठक का प्रारम्भ अतिथियों द्वारा माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ| बैठक मुख्य रूप से दिनांक 1 मई से चलने बाले सदस्य्ता अभियान को लेकर थी| बैठक में डीग जिले क़ी छः उपशाखा डीग, कुम्हेर, नगर सीकरी, पहाड़ी, कामा के अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता नें भाग लिया| बैठक क़ी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल सीही नें क़ी|
कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री देवेंद्र यादव नें किया|बैठक में विभाग संघठन मंत्री रोहिताश शर्मा नें विचार व्यक्त करते हुआ कहा कि सदस्य्ता किसी भी संघठन क़ी रीढ़ होती है. संभाग मीडिया प्रभारी राकेश खंडेलवाल नें संघठन क़ी रीति नीति पर प्रकाश ड़ालते हुए कहाँ कि हम सबको अब सदस्य्ता के लिए टीम बनाकर कार्य करना होगा इस बार हमें सदस्य्ता को पिछली बार से दुगुना कर अपना लक्ष्य अर्जित करना है|जिला अध्यक्ष अनिल सीही नें सदस्य्ता अभियान क़ी पूरी रूपरेखा सभी कार्य करताओ के आगे रखी और आह्वान किया कि इस बार शंकुल रचना के अनुसार सदस्य्ता के काम को आगे बधाना है. बैठक में महिला संघठन मंत्री सुनीता फ़ौजदार तथा संघठन मंत्री पदम् सिंह नें भी विचर व्यक्त किये बैठक में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विनोद शर्मा डॉ जय सिंह कुंतल,होशियार सिंह, सौरभ शर्मा, मनोज़ खंडेलवाल, जगवीर सिंह सुनील गुप्ता,नरेश यादव, रोहित गर्ग, ललित मोहन शर्मा , मोहन स्वरूप ,सहित जिले की कार्यकारिणी के वरिष्ठ एवं दायित्व वान कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिला मंत्री देवेन्द्र यादव ने सभी का आभार  व्यक्त  किया


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now