सेवा संगठन की जिला स्तरीय बैठक आयोजित


सेवा संगठन की जिला स्तरीय बैठक आयोजित

सवाई माधोपुर 10 जून। स्कूल एजुकेशन वेलफैयर एसोसिएशन (सेवा) राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष कोडाराम भादू के सानिध्य में 9 जून को एक जिला स्तारीय मिटिंग का आयोजन लिटिल स्टार इंग्लिश स्कूल सवाई माधोपुर में किया गया। मिटिंग की अध्यक्षता सेवा संगठन के जिला अध्यक्ष डाॅ. सुनील कुमार जैन द्वारा की गयी। जिसमें जिले की विभिन्न तहसीलों से आये स्कूल संचालको ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी कोडाराम भादू (प्रदेशाध्यक्ष) तथा विशिष्ट अतिथी आचार्य लोकेन्द्र शर्मा (वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष) रहे। साथ ही सेवा सगंठन कोटा के जिलाध्यक्ष अरूण श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को मुमताज अहमद संरक्षक, कमलेश शर्मा वरिष्ठ महामंत्री, भगवान सहाय गुप्ता तहसील अध्यक्ष, शत्रुघ्न शर्मा तहसील महामंत्री और नजबुस मलारना डूँगर आदि स्कूल संचालाको ने सम्बोधित किया।
बैठक में प्रदेशाध्यक्ष कोडाराम भादू ने 2020-21 में आॅफलाइल पढ़ाने वाले विद्यालयों का भुगतान शाीघ्र करने, 2022-23 तक की समस्त बकाया आरटीई की किस्तों का भुगतान करने, युनिट कोस्ट को 21 हजार रूपये करने और आरटीई का भुगतान प्री-प्राईमरी कक्षाओं से करने आदि मांगो को पूरजोर तरीके से उठाने पर बल दिया।


यह भी पढ़ें :  नीट परीक्षा में चयन होने पर प्रतिभाशाली छात्र को किया सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now