सतत विकास के लक्ष्य-2030 (एसडीजी) की जिला स्तरीय बैठक आयोजित


सवाई माधोपुर, 10 मार्च। अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा की अध्यक्षता में सतत विकास लक्ष्य की क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित हुई।
उप निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग डॉ. डिंपल गुर्जर द्वारा सतत विकास लक्ष्यों के उद्गम, 17 लक्ष्यों, संकेतक, टारगेट्स के बारे में बताया इसमें गरीबी, स्वास्थ्य, शिक्षा, लैंगिक समानता, जलवायु विस्तृत प्रकाश डाला गया। बैठक में उन्होंने जिला संकेतक फ्रेमवर्क डीआईएफ-2024 हेतु सूचनाओं की प्रगति की सामान्य जानकारी प्रदान की। जिला संकेतक फ्रेमवर्क में 226 संकेतको को शामिल किया गया है। विभागवार सतत् विकास लक्ष्यों के अन्तर्गत सम्मिलित योजनाओें पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान राजस्थान एसडीजी इंडेक्स वर्ष 2024 में उपयोग लिये गए संकेतकों में विभिन्न विभागों द्वारा उपलब्ध कराये गए डाटा एवं उनकी उपयोगिता के बारे में चर्चा की गई। सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु सरकार द्वारा चलायी गयी योजनाओं की जानकारी दी गयी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा द्वारा सभी एसडीजी से जुडे हुए विभागीय अधिकारियों को एसडीजी के लक्ष्यों को प्राप्त करने एवं कम प्रगति वाले लक्ष्यों से सम्बन्धित विभागों को प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी संबंधित विभागाीय अधिकारियों एवं सदस्य सचिव को निर्धारित समय पर सूचनाओं की गहनता से जाँच कर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जन्म मृत्यु व विवाह पंजीयन हेतु गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन कर राजस्थान जन्म मृत्यु रजिस्ट्रीकरण नियम (संसोधन) 2025 के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान की।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल जैमिनी, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग बीएल मीणा, अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग भगवान सहाय, एलडीएम परेशनाथ बनर्जी एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now