जिला स्तरीय मेंधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह किया गया आयोजित


माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षा-2023 के राज्य एवं जिला स्तरीय मेंधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह किया गया आयोजित

प्रयागराज। महापौर एवं जिलाधिकारी ने समारोह में राज्य स्तरीय 14 एवं जिला स्तरीय 08 मेधावी विद्यार्थियों को प्रतीकात्मक चेक, प्रशस्ति पत्र, टैबलेट एवं मेडल देकर किया सम्मानित माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षा-2023 की राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय मेंधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह बुधवार को संगम सभागार में सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि माननीय महापौर उमेश चन्द्र गणेश केशरवानी के कर कमलों से मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर माननीय महापौर एवं जिलाधिकारी का स्वागत किया गया। स्वागत सम्बोधन में जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्वागत करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्दिष्ट सम्मान कार्यक्रम की आख्या प्रस्तुत करते हुए बताया कि जनपद प्रयागराज में सम्मानित होने वाले सभी 14 राज्य स्तरीय मेधावी विद्यार्थियों के बैंक खाते में रुपये एक लाख की एवं 08 जिला स्तरीय मेधावी विद्यार्थियों के खाते में रुपया इक्कीस हजार की धनराशि अन्तरित की जा चुकी है। साथ ही यह भी बताया कि लखनऊ में सम्मानित होने वाले 06 मेधावी विद्यार्थियों के खाते में भी रुपये एक लाख अन्तरित कर दिया गया है।समारोह को सम्बोधित करते हुए महापौर उमेष चन्द्र गणेष केसरवानी ने सभी मेधावी बच्चों को ह्रदय से बधाई देते हुए कहा कि ये मेधावी छात्र-छात्राएं कल के भविष्य है। हमारा देश इसीलिए जगत गुरु रहा है कि हमारे देश के ऋषियों मुनियों ने संसार के कल्याण का दर्शन दिया। हमारा सम्मान मेधा के कारण ही रहा है। महापौर ने कहा कि आप सभी दृढ़संकल्पित होकर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़े। आप लोगो को सफलता अवश्य प्राप्त होगी। जिस एकाग्रता के बल पर आपने यह उपलब्धि हासिल की है, उसे सदैव बनाये रखे। अगर आप सफल होंगे। आपसे ही प्रदेष, देष आगे बढ़ेगा तथा आपके माता-पिता का जीवन सफल होगा। सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि अपना लक्ष्य निश्चित करने एवं लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समर्पण के साथ आगे बढ़े। उन्होंने बच्चो से कहा कि आप जीवन में जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, उतना ही बड़ी सफलता प्राप्त करेंगे। आप सभी विद्यार्थीं ऐसा ही समर्पण आगे भी बनाये रखे। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकों एवं उनके गुरूजनों को भी बधाई दी। कहा कि बच्चों की सफलता में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने मेधावी बच्चों से बातचीत करते हुए उनसे पूछा कि आप लोग भविश्य में क्या बनना चाहते हैं। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। समारोह मे महापौर एवं जिलाधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रयागराज द्वारा राज्य स्तरीय 14 एवं जिला स्तरीय 08 मेधावी विद्यार्थियों को प्रतीकात्मक चेक, प्रशस्ति पत्र, टैबलेट एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ० प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, बी०एस० यादव, विक्रम बहादुर सिंह, अवधेश प्रताप सिंह, बृजेश श्रीवास्तव, रवि कुमार शिविर सहायक सहित सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों के माता-पिता उपस्थित रहें। सम्मान पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। अन्त में सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज पी०एन०सिंह ने सभी मेधावियों से कहा कि घर जाकर अपना-अपना खाता देख लें सभी के खाते में निर्धारित धनराशि अन्तरित करा दी गई है, फिर भी यदि कही कोई कठिनाई हो तो कार्यालय से सम्पर्क करते हुए निवारण करा ले।

यह भी पढ़ें :  महाकुम्भ 2025 हेतु जिला प्रशासन एवं रेलवे प्रशासन की समन्वय बैठक हुई सम्पन्न

R. D. Diwedi


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now