मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम आज मंगलवार को


जिला स्तरीय कार्यक्रम राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय ऑडोटोरियम में होगा आयोजित

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार द्वितीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 17 सितम्बर , मंगलवार को प्रातः 11 बजे से रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के ऑडोटोरियम में होगा।
जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा विभिन्न राजकीय विभागों में नवनियुक्त कार्मिकों को वर्चुअल माध्यम से संवाद कर उन्हें संबोधित करेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्य आवंटित करते हुए समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके लिये सीएमएचओ डॉ. धर्मसिंह मीणा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नवनियुक्त कार्मिकों का कार्यक्रम स्थल पर पंजीकरण करने के साथ उपस्थिति प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। साथ ही, नवनियुक्त कार्मिकों को वैलकम किट प्रदान की जायेगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now