छात्र छात्राओं से एक पाती अपने माता पिता के नाम लिखने की अपील
सवाई माधोपुर 5 अगस्त। जिला मुख्यालय पर दशहरा मैदान स्थित स्टेप बाय स्टेप स्कूल में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सूरज सिंह नेगी द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं से एक पाती (पत्र) अपने अपने माता पिता के नाम लिखने की अपील की।
इससे पहले विद्यालय के छात्रों संस्था के निदेशक अरविंद कुमार सिंघल एवं प्रधानाचार्य श्रीमती संध्या सिंहल द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर सूरज सिंह नेगी एवं डाइट के व्याख्याता पारस जैन एवम विद्यालय संरक्षक राम गोपाल सिंहल द्वारा गणेश एवं मां सरस्वती को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। इस आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर के द्वारा अब तक अनेक जिलो के कई विद्यालयों के बच्चों द्वारा लिखवाई पाती का प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। साथ ही बच्चो को पाती लिखने के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त करने की अपील की। अतिरिक जिला कलेक्टर ने बताया की उन्होंने अब तक बाबुल के नाम मां के नाम मित्र के नाम बापू की पोथी इत्यादि तेरह प्रकार की पाती बच्चों से लिखवाकर उनके संकलन का प्रकाशन करवाया जो बहुत ही भावनात्मक और प्रेरणात्मक है। व्याख्याता पारस जैन द्वारा बच्चो को मोबाइल प्रयोग नही करने की अपील की तथा मोबाइल से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताया। उन्होंने पूर्व समय में पत्रों के माध्यम से अपनी भावनाओं व्यक्त करने की जानकारी दी जो आज मोबाइल से संभव नहीं है। संस्था के निदेशक से उन्होंने इस प्रकार के पत्र समय समय पर लिखवाने की अपील की। इससे छात्रों की लिखित अभिव्यक्ति मानसिक क्षमता का विकास होगा। वहीं बच्चों को संस्कारवान बनाने, अपने विद्यालय के अध्यापको एवम माता पिता के प्रति कर्तव्यों को हमेशा निभाने की बात कही। बच्चो के नियमित डायरी लिखने से बचपन की यादें उनके भावी जीवन में अमिट बन जाती हैं।