मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की महिलाओं को दी विभिन्न कल्याणकारी सौगातें
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शुरू होगी ‘मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना
सवाई माधोपुर, 14 दिसम्बर। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार बालिकाओं एवं महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में “एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष” की थीम पर शनिवार को उदयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय महिला सम्मेलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए प्रदेश की महिलाओं को विभिन्न कल्याणकारी सौगातें दी।
राज्य स्तरीय समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार एवं राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने शिरकत की। जिसका विडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिला मुख्यालयों पर लाईव प्रसारण किया गया।
महिला सम्मेलन का जिला स्तरीय समारोह रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के ओडिटोरियम में जिला कलक्टर शुभम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख सुदामा मीणा ने की।
जिला स्तरीय समारोह में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर कनेक्शन लगवाने वाले चन्द्र प्रकाश दिक्षित, शकुन्तला शर्मा, जसवन्ती, सुनीता चौधरी, शान्ति देवी, मंजू मीणा, राधे गोपाल शर्मा सहित जिले के कुल 50 उपभोक्ताओं को अतिथियों द्वारा ई-कुकिंग सिस्टम प्रदान किए गए। वहीं जिले की 1 हजार 702 नवीन लखपति दीदी का सम्मान और 5 चिन्हित क्लस्टरों में मनभर देवी, कीमत मीणा, निरमा, दिव्या एवं अनिता मीणा को नमो ड्रोन दीदी चयन प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, उप निदेशक महिला अधिकारिता अमित गुप्ता, उप निदेशक महिला बाल विकास हितेश सोनी, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग गौरीशंकर मीणा, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग हरीश चन्द मंगल, जिला प्रबंधक राजीविका शमा बेगम, मैनेजर फाइनेंस राजीविका दिनेश शर्मा, जिला प्रबंधक राजीविका मायावती, सीडीपीओ सवाई माधोपुर समीक्षा कंवर शेखावत, सुमन शर्मा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।