जिला स्तरीय जनसुनवाई सम्पन्न

Support us By Sharing

गंगापुर सिटी, 21 नवम्बर 2024 । जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की मंशानुरूप जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए तृतीय गुरुवार को पंचायत समिति में डीओआईटी के वीसी कक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई।
जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने परिवादियों की समस्याएं सुनी और उनके शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। विभिन्न प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करते हुए परिवादियों को राहत दिलाई| समीक्षा के दौरान जिला कलक्टर ने त्रि-स्तरीय व्यवस्था के तहत जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों की निस्तारण प्रक्रिया की सभी स्तरों पर प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए| साथ ही औसत निस्तारण समय कमी लाने, परिवादियों के संतुष्टि स्तर में सुधार लाने, मय फोटो और वीडियो गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, परिवादों के संबंध में सही तथ्यात्मक रिपोर्ट सक्षम स्तर पर प्रेषित करने के निर्देश प्रदान किए गए| वहीं उन्होंने अब तक लम्बित परिवादों की वस्तुस्थिति का जायजा भी लिया|
जनसुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 34 परिवाद प्राप्त हुए। जिनमें रास्ते पर अतिक्रमण, सीवर लाइन चेम्बर ओवर फ्लो, तरमीम में सुधार, उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना में वेतनवृद्धि, प्रधानमंत्री आवास की द्वितीय किश्त के भुगतान, घरेलु विद्युत कनेक्शन लगवाने, सीमाज्ञान, आम रास्ता खुलवाने, सेवानिवृति से पूर्व के यात्रा बिलों के भुगतान, पट्टा निरस्त करने, भूमि आवंटन, अवरुद्ध नाले को खुलवाने, जेजेएम के तहत नल कनेक्शन, देवस्थान भूमि व चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाने सहित अन्य परिवाद शामिल हैं।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर रामकिशोर मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता जयलाल मीना, जनस्वास्थ्य अभियन्त्रिकी के अधीक्षण अभियन्ता रामकेश मीना सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी बृजेन्द्र मीना वीसी कक्ष में वहीं समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे|

Support us By Sharing