जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित

Support us By Sharing

जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित
परिवादियों के प्रकरणों का प्राथमिकता से करें निस्तारण -जिला कलक्टर

भरतपुर, 21 सितम्बर। जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मासिक जनसुनवाई कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण करें साथ ही राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण सुनिश्चित करें।
जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने कहा कि अधिकारीगण राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें एवं जनसमस्याओं का सजगता व संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करें।
जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद, बिजली बिल, रोजगार, एनएफएसए, अतिक्रमण, जनआधार वैरिफिकेशन, पेंशन प्रकरण, सड़क मरम्मत, पेयजल, अवैध निर्माण, जलभराव, नया आगंनबाडी स्वीकृत कराने, राजस्व रिकॉर्ड में शुद्धिकरण, रास्तों के अतिक्रमण, सामाजिक पेंशन, पेयजल, चिकित्सा, सड़क के प्रकरण प्रमुख रूप से प्राप्त हुए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्वेता यादव सहित सम्बंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!