जिला स्तरीय जनसुनवाई का हुआ आयोजन


कलक्टर ने अधिकारियों को दिए परिवेदनाओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश

सवाई माधोपुर, 16 अगस्त। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की मंशानुसार आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने तथा नागरिकों को सुशासन उपलब्ध कराने की दृष्टि से जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता की उपस्थिति मंे जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में हुआ।
जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त 43 परिवादों पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, जनप्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाले परिवाद तथा राज्य सरकार से प्राप्त होने वाले प्रकरणों का निश्चित समयावधि में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवादों के निस्तारण के साथ सत्यापन की रिपोर्ट फोटो व आवश्यक सबूतों के साथ पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए।
जिला स्तरीय जनसुनवाई में अवैध नाली निर्माण रोकने, बरसात के कारण घर गिरने पर आर्थिक सहायता दिलाने, आम रास्ते से अतिक्रमण हटवाने, आय के आधार पर पेंशन बन्द होने की पुनः जांच करवाने, नगर परिषद के कार्मिकों का भुगतान करवाने, छारोदा गांव में पटवारी के अनुपस्थित रहने, बसंत कॉलोनी में सीवरेज लाईन की मरम्मत करवाने, रीना पुत्री राजबाई की गुमशुदगी व अपहरण की जांच करवाने सहित अन्य प्रकरणों की सुनवाई की गई।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, एसडीएम अनिल चौधरी, तहसीलदार मुकेश अग्रवाल, सहायक निदेशक लोक सेवाएं रूबी अंसार, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग हरीश चन्द मंगल, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारी विभाग गौरी शंकर मीना सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  गृह राज्य मंत्री ने दिए आरपीए के निर्माण कार्य की जांच के आदेश


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now