जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आगाज

Support us By Sharing

खेलेगा राजस्थान जीतेगा राजस्थान, हिट राजस्थान फिट राजस्थान

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए

सवाई माधोपुर, 1 सितम्बर। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में छिपी खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से राज्य खेलों की तर्ज पर राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के 3 दिवसीय जिला स्तरीय समारोह का शुभारम्भ शुक्रवार को पुलिस लाईन मैदान में सम्भागीय आयुक्त भरतपुर सांवर मल वर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
सम्भागीय आयुक्त ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों को प्रारंभ करने का राज्य सरकार का उद्देश्य प्रदेश के सभी बालक-बालिकाओं, वृद्ध एवं महिला पुरूषों की खेलों में सहभागिता सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों का स्लोगन खेलेगा राजस्थान जीतेगा राजस्थान, हिट राजस्थान फिट राजस्थान है। इस पर खिलाड़ी खरा उतरें। उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण खेलों के पंजीकरण में राज्य में सवाई माधोपुर 10वां एवं राजीव गांधी शहरी ओलंपिक में पंजीकरण में 7वां स्थान प्राप्त करने पर उन्होंने जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला, प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला खेल अधिकारी, शारीरिक शिक्षकों, विकास अधिकारियों सहित समस्त सवाई माधोपुर टीम को बधाई दी है। इसके पश्चात उन्होंने खिलाड़ियों को खेलों की शपथ भी दिलाई।
जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि खेलों से शारीरिक एवं मानिसक स्वास्थ अच्छा बना रहता है। आत्मविश्वास जगता है, काम करने में मन लगा रहता है। उन्होंने कहा कि खेलों से खिलाड़ी के जीवन में एकाग्रता, धैर्य आता है व अन्दर से मजबूत बनता है और हारकर भी पुनः दुगुनी मेहनत कर जीतने के लिए खेलता है। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार ने सभी खिलाड़ियों को खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है इसमें पूरी निष्ठा, ईमानदारी, लगन से इन खेलों को खेलें।
जिला प्रमुख सुदामा मीना ने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के 3 दिवसीय जिला स्तरीय खेलों के शुभारंभ की घोषणा की।
जिला ओलम्पिक समन्वयक चन्द्रशेखर जैमिनी ने बताया कि जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल में जिले के ग्रामीण क्षेत्र से सवाई माधोपुर, बौंली, चौथ का बरवाड़ा, खण्डार एवं मलारना डूंगर ब्लॉक की 50 टीमेें तथा शहरी क्षेत्र से सवाई माधोपुर व बौंली कलस्टर की 23 टीमें भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से 558 खिलाड़ी हैं जिनमें 276 पुरूष व 282 महिलाएं तथा शहरी क्षेत्र से 174 खिलाड़ी हैं जिनमें 101 पुरूष व 73 महिला खिलाड़ी भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों में कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, बॉस्केट बॉल, एथलेटिक्स में महिला एवं पुरूष तथा शूटिंग बॉल में पुरूष एवं रस्सा कस्सी में महिला वर्ग के खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।
इस दौरान अतिथियों द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के प्रतीक ध्वज का भी रोहण किया। मुख्य अतिथि द्वारा मार्चपास्ट की सलामी लेने के साथ-साथ सभी खेल प्रभारियों, शारीरिक शिक्षकों एवं खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। इस दौरान संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर ने क्रिकेट खेलकर जिला स्तरीय खेलों का शुभारम्भ किया।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन की प्राचार्या रेणु भास्कर के मार्गदर्शन में विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी ने सभी अतिथियों, शारीरिक शिक्षकों एवं खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन गीता जैलिया एवं जुगल किशोर शर्मा द्वारा किया गया।
इस दौरान उप जिला प्रमुख बाबूलाल मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, एसडीएम अनिल चौधरी, विकास अधिकारी समय सिंह मीना, नगर परिषद् आयुक्त होती लाल मीना, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद बंसल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नाथूलाल खटीक, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक गोविंद दीक्षित, एडीपीसी समसा दिनेश गुप्ता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एजाज अली एवं घनश्याम बैरवा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!