जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों का 1 सितंबर से होगा आगाज

Support us By Sharing

जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों का 1 सितंबर से होगा आगाज

गंगापुर सिटी, 28 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा की गई बजट घोषणा 2023-24 की अनुपालना में ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर आगे लाने के उद्देश्य से राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों का जिला स्तरीय आयोजन 1 सितंबर को प्रातः 10बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में किया जाएगा।

जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने बताया कि जिले में इन खेलों के सफल संचालन के लिए उपखण्ड अधिकारी केशव कुमार मीना को नोडल प्रभारी बनाया गया है| साथ ही मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवी लाल मीना को समन्वयक एवं शारीरिक शिक्षक शफी मोहम्मद को उप समन्वयक नियुक्त किया गया है| उन्होंने बताया कि सभी खेलों के लिए निर्णायकों तथा रेफरी की नियुक्ति हो चुकी है| शिक्षा विभाग से ओलम्पिक खेलों के लिए शारीरिक शिक्षकों की नियुक्तियां भी की जा चुकी है। साथ ही जिला स्तर पर सभी खेलों के लिए अभ्यास मैच शुरू होे गये हैं।

राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के उप समन्वयक शफी मोहम्मद ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से गंगापुर सिटी, बामनवास, नादौती एवं टोडाभीम ग्राम पंचायतों की कुल 41 टीमें तथा शहरी क्षेत्र से गंगापुर सिटी, बामनवास, टोडाभीम की 37 टीमें भाग लेंगीं। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र से कुल 496 खिलाड़ी जिसमें 246 महिलाएं व 250 पुरूष एवं शहरी क्षेत्र से कुल खिलाड़ी 265 जिसमें 103 महिला व 162 पुरूष खिलाड़ी भाग लेंगें। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर की विजेता टीमें ब्लॉक स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर विजेता टीमें जिला स्तर पर खेलेंगी| उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, शूटिंग बॉल एवं रस्सा कशी तथा शहरी क्षेत्र में कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, बॉस्केट बॉल एवं एथलेटिक्स खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी तथा प्रतियोगिता से सम्बन्धित सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई है ।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *