जिला स्तरीय स्काउट गाइड अमृत महोत्सव रैली शुरू


सवाई माधोपुर 13 फरवरी। जिला स्तरीय स्काउट गाइड अमृत महोत्सव जम्बूरेट प्रतियोगिता रैली का आगाज मुख्य अतिथि कृष्णा शर्मा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सवाई माधोपुर तथा डॉ भरतलाल मथुरिया जिला प्रधान की अध्यक्षता में हुआ। जम्बूरेट में पधारे अतिथियों का मुख्य द्वार पर बधावा के साथ स्वागत किया तथा स्काउट्स व गाइड्स द्वारा गार्ड ऑफ आनर दिया तथा कलर पार्टी ने अतिथियों की अगुवाई की।
जम्बूरेट का आगाज प्रार्थना, झण्डा गीत से हुआ। अतिथियों का स्काउट परम्परा के अनुसार स्कार्फ व प्रतीक चिन्ह से किया। गाइड्स द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा रैली संचालक दिव्या सीओ गाइड द्वारा अतिथियों का शाब्दिक स्वागत किया। स्काउट्स व गाइड्स द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि सुनागरिकता के निर्माण में स्काउटिंग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, एवं जम्बूरेट के उद्घाटन की घोषणा की। अध्यक्षीय भाषण में डॉ मथुरिया ने बताया कि स्काउटिंग जीवन जीने का तरीका है हमें इसके नियम व प्रतिज्ञाओं को जीवन में ढालकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। स्काउट दल प्रभारी छगनलाल एवं हीरालाल रावत द्वारा सभी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। जुगराज बैरवा द्वारा जिला जम्बूरेट का गीत तैयार किया है। उद्घाटन सत्र का संचालन जुगराज बैरवा एवं मीना शर्मा द्वारा किया गया। जम्बूरेट में 500 प्रतिभागी सहभागिता कर रहे हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now