सूरौठ में शारीरिक शिक्षकों की जिला स्तरीय संगोष्ठी शुरू, विशेषज्ञों ने 350 फिजिकल टीचरों को सिखाएं खेलों के नए नियम

Support us By Sharing

सूरौठ में शारीरिक शिक्षकों की जिला स्तरीय संगोष्ठी शुरू, विशेषज्ञों ने 350 फिजिकल टीचरों को सिखाएं खेलों के नए नियम

सूरौठ। माध्यमिक शिक्षा विभाग के शारीरिक शिक्षकों की दो दिवसीय जिला स्तरीय संगोष्ठी शुक्रवार को कस्बा सूरौठ स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के संयोजन में आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षक महाविद्यालय में विधिवत रूप से शुरू हुई। समारोह पूर्वक उद्घाटन किए जाने के बाद संगोष्ठी में करौली जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए करीब 350 शारीरिक शिक्षकों को विशेषज्ञों ने खेलों के नए नियमों के बारे में प्रशिक्षण दिया।
संगोष्ठी की संयोजक प्रधानाचार्य एमडी भावना एवं वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भूपाल सिंह मीणा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से आयोजित संगोष्ठी का समारोह पूर्वक शुभारंभ किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करौली जिला शिक्षा अधिकारी भरत लाल मीना थे तथा अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद मीना ने की। कार्यक्रम में फिजिकल कॉलेज के सचिव स्वदेश शर्मा, शारीरिक शिक्षा के उप जिला शिक्षा अधिकारी मान सिंह मीणा, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिओम शर्मा, हिंडोन ब्लॉक के खेलकूद प्रभारी श्रीनिवास शर्मा, प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक सोहन सिंह मीणा, सेवानिवृत्त खेलकूद प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा, शारीरिक शिक्षा के व्याख्याता मुरारी लाल शाक्यवार, शूटिंग बॉल के जिला सचिव विश्राम सिंह मीणा, सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक महेंद्र शर्मा, शारीरिक शिक्षक केदार लवानिया आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी भरत लाल मीणा ने जिले में शिक्षा और खेलकूद के क्षेत्र में बढ़ रही उपलब्धियों की जानकारी देते हुए आने वाली खेल प्रतियोगिताओं के लिए अपनी पूरी रणनीति के साथ तैयार होने की बात कही जिले को अच्छे खिलाड़ी मिल सके ऐसे प्रयास करे। जिससे खेल जगत में जिले का नाम रोशन हो । अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद मीणा ने विद्यालय संचालन और प्रबंधन में शारीरिक शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला । इस दौरान उन्होंने शारीरिक शिक्षकों से संगोष्ठी में सिखाई जा रही खेल विधाओं को ध्यान से सिख कर अपने खिलाड़ियों के खेल कौशल को निखारने की बात कही। बताया गया कि संगोष्ठी में आने वाले खर्चे का वहन सूरौठ निवासी शारीरिक शिक्षकों की ओर से उठाया गया है। उद्घाटन समारोह के बाद दूसरा सत्र दोपहर 2:00 बजे से शुरू हुआ। जिसमें शिक्षा विभाग के खेल विशेषज्ञों ने खेल के नियमों का विस्तार से विश्लेषण किया। बताया गया कि संगोष्ठी के दूसरे दिन शनिवार को प्रथम सत्र में क्रिकेट खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल और सॉफ्टबॉल आदि के खेल विशेषज्ञों द्वारा वार्ता के दौरान खेल की बारीकियों पर चर्चा की जावेगी। इसके साथ ही दूसरे सत्र में हैंडबॉल, हॉकी फुटबॉल कुश्ती और जूडो के खेल विशेषज्ञ खिलाड़ियों में खेल कौशल के विकास के नए गुर सिखाएंगे । इसके बाद समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षकों का सम्मान भी किया जाएगा।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *