बौंली, बामनवास। क्षेत्र के बालिका आदर्श विद्या मंदिर छोटा बाजार बौंली के प्रांगण में मंगलवार को भारतीय शिक्षा समिति गंगापुर सिटी एवं सवाई माधोपुर द्वारा जिला स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित किया गया। आयोजित सम्मान समारोह में बोर्ड की कक्षा 2024 में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षक 90% से ऊपर अंक लाने वाले विद्यार्थी एवं अखिल भारतीय स्तर पर क्रीडा प्रतियोगिता में भाग लेने वालों प्रतिभावनों को योगेंद्र शर्मा ने माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में संस्कृत व हिंदी विषय पर गोविंद नारायण भदौरिया को हिंदी विषय पर तुलसी नारायण सैनी प्रधानाचार्य को एवं महेंद्र सिंह पंवार व संतोष शर्मा को भी सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोविंद सोनी ने मातृभाषा गौरव पर अपने विचार व्यक्त किए। सम्मान समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता भगवान सिंह नरूका, मंजू लता सिंहल, शकुंतला पाटीदार सहित अन्य विद्यालय के कर्मचारी भी उपस्थित थे।