जिला स्तरीय प्रशिक्षण एवं क्षमतावर्धन कार्यशाला का हुआ आयोजन
सवाई माधोपुर, 13 जुलाई। फूल उत्कृष्टता केंद्र उद्यान विभाग सवाई माधोपुर के सभागार भवन में सिंचाई प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान कोटा (आईएमटीआई) एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई सवाई माधोपुर के तत्वाधान में अटल भूजल योजना के अंतर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण एवं क्षमतावर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सुरेश सिंह नोडल अधिकारी अटल भूजल योजना भूजल विभाग सवाई माधोपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला स्तरीय सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में नोडल अधिकारी द्वारा अटल भूजल योजना का परिचय उद्देश्य कार्य एवं गतिविधिया और डब्ल्यूएसपी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सहभागी विभागों द्वारा किए गए कार्याे के भौतिक लक्ष्य एवं प्राप्त लक्ष्य के बारे में भी जानकारी दी।
साथ ही गिरते हुए भूजल स्तर को रोकने एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा अटल भूजल योजना के संबंध में एक दूसरे के विचार विमर्श जाने तथा आपसी समन्वय से किस प्रकार गिरते भूजल स्तर को रोका जाए इस पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम के अंत में अंबालाल मीणा उपनिदेशक (आई एम टी आई, कोटा) के द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।