सवाई माधोपुर, 22 जनवरी।श्रद्धा ओम त्रिवेदी। जन्म-मृत्यु एवं विवाह रजिस्ट्रेशन के शत-प्रतिशत पंजीयन को सुनिश्चित करने के लिए सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली के अन्तर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) एवं उपनिदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग डॉ. डिम्पल गुर्जर की अध्यक्षता में वीसी रूम राजीव गांधी सेेवा केन्द्र पंचायत समिति, सवाई माधोपुर में हुआ।
इस दौरान प्रशिक्षण में सम्मिलित सभी सहभागियों को जन्म-मृत्यु एवं विवाह रजिस्ट्रीकरण अधिनियम तथा नवीनतम प्रावधानों की जानकारी दी गई।
जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) डॉ. डिम्पल गुर्जर ने बताया कि जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन करवाना कानून अनिवार्य है। जन्म-मृत्यु का पंजीयन सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण आँकड़े उपलब्ध करवाता है। इसी से परिवार कल्याण कार्यक्रम की सफलता, जन्म दर, मृत्यु दर, ज्ञात की जा सकती है। मृत्यु के रजिस्ट्रेशन मंे मृत्यु का कारण प्रदर्शित करने हेतु संस्थानिक घटनाओ में एमसीसीडी फॉर्म 4 भरवाने हेतु भी निर्देशित किया गया। एक व्यक्ति के लिए जन्म-मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्र बहुत महत्वपूर्ण है। जन्म प्रमाण पत्र की उपयोगिता विधालयों मे प्रवेश के लिए ड्राईविंग लाईसेंस पाने के लिए, पासपोर्ट लेने के लिए, नौकरी पाने के लिए होती है। इसी प्रकार मृत्यु प्रमाण-पत्र की उपयोगिता सम्पति के उत्तराधिकार हेतु, बीमा राशि पाने के लिए भूमि के नामान्तरण के लिए और विभिन्न सरकारी योजनाओं मे लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक है। विवाह प्रमाण पत्र का उपयोग नौकरी पाने के लिए, राशन कार्ड मे नाम जुड़वाने आदि के लिए आवश्यक है।
प्रशिक्षण के दौरान जीवनांक प्रभारी गिर्राज साहू सहायक सांख्यिकी अधिकारी ने जन्म-मृत्यु व विवाह रजिस्ट्रेशन की प्रक्रियाओ को विस्तार से समझाते हुए रजिस्ट्रार व उपरजिस्ट्रार को पंजीयन कार्य के दौरान आने वाली विभिन्न समस्याओं के समाधान के बारे मे विस्तार से बताया।
प्रशिक्षण मे जिला रजिस्ट्रार ने निर्देश दिये कि कि जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन के जो आवेदन पहचान पोर्टल पर प्राप्त होते है, उन्हे तय समय सीमा मे निस्तारित किया जावें। साथ ही 1 जनवरी 2018 से पूर्व के जन्म-मृत्यु व विवाह की पंजीकृत घटनाओ जिन पर ई-साइन नही हो रहे है उन पर विशेष कार्ययोजना बनाकर माह फरवरी 2025 तक ई-साइन करना सुनिश्चित करें।
प्रशिक्षण में जिला/ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी, सब रजिस्ट्रार(जन्म-मृत्यु) के कार्मिको ने भाग लिया।