वृक्षारोपण परियोजना के तहत जिलास्तरीय कार्यशाला आयोजित


सवाई माधोपुर| वनमंडल के अधीनस्थ समस्त स्टाफ, ग्राम वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति के सदस्यों तथा वन मित्रो की कार्यशाला का आयोजन दिनांक 19 जनवरी 2025 को रेंज परिसर बौंली में किया गया कार्यशाला का शुभारंभ उप वन संरक्षक सवाई माधोपुर श्री श्रवण कुमार रेड्डी ने दीप प्रज्वलन कर किया कार्यशाला में सर्व प्रथम श्री दादू पर्यावरण संस्थान के संस्थापक श्री महावीर जी मीना ने दक्ष विशेषज्ञों का परिचय करवाया और राजस्थानी परंपरा के अनुसार कार्यशाला में क्षेत्रीय वन अधिकारी बौंली श्रीमती कविता बाई जाट एवं वनपाल भूपेंद्र सिंह जादौन ने उपस्थित सभी अतिथियों का माला एवं साल ओढ़ाकर स्वागत सत्कार किया कार्यशाला में सर्वप्रथम डॉ महेंद्र सिंह कच्छावा एडवोकेट ने राज.वन अधीनियम 1953 एवं वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 तथा फील्ड स्टाफ को किस प्रकार इन कानून को लागू करना की जानकारी दी,इसके बाद देवेन्द्र कुमार भारद्वाज रि.डीएफओ ने नर्सरी तकनीक एवं पौधारोपण तकनीक पर विस्तृत जानकारी साझा की तथा प्रतिभागियों ने दक्ष विशेषज्ञ से सवाल जवाब किया इसके बाद महावीर मीणा ने साझा वन प्रबंध के बारे मे जानकारी दी गई और बताया वन विभाग व समुदाय को आपस में तालमेल बैठाकर वन विकास के कार्यों को अंजाम देना चाहिए इसके बाद नूर मोहम्मद कलंदर ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश आमजन तक पहुंचाया कार्यशाला के अंत में उप वन संरक्षक ने सभी अधिनस्थ स्टाफ की समस्याओं से रूबरू हुए ,मौके पर निराकरण का आश्वासन दिया सहायक वन संरक्षक मनीषा शर्मा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि हमें नर्सरी में संकटग्रस्त प्रजातियों के पौधे तैयार करने चाहिए ताकि इनका संरक्षण हो सकें कार्यशाला के दौरान जिले के लगभग 175 प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा कार्यशाला समापन के बाद सभी आगंतुकों ने परिसर मे भोजन किया तत्पश्चात वनपाल बौंली भूपेंद्र सिंह जादौन ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित करके कार्यशाला का समापन किया


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now