16 व 17 अगस्त को होगा जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन


16 व 17 अगस्त को होगा जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन

युवा प्रतिभागी करेंगे अपनी कलाओं का प्रदर्शन

भीलवाड़ा। राज्य सरकार की बजट घोषणा के क्रियान्वयन एवं राजस्थान की लुप्त हो रही परम्परागत लोक संस्कृति एवं कला विधाओं के संरक्षण एवं प्रोत्साहन के लिए जिला स्तर पर राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन 16 व 17 अगस्त को राजीव गाँधी ऑडिटोरियम में किया जायेगा।

एडीपीसी श्री योगेश पारीक ने बताया कि इस दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में जिले के 14 ब्लॉक से गायन, वादन, नाटक चित्रकला आदि से सम्बधित 26 विधाओं में 819 युवा कलाकार सहभागिता करेंगें।

इस दौरान 16 अगस्त को समूह लोक नृत्य, कविता लेखन, नारा लेखन (स्लोगन), थीम आधारित स्किट, आशुभाषण, समूह चर्चा, पैनल डिस्कशन, शास्त्रीय गायन, चित्रकला, माण्डणा, फड़, भित्तिचित्र, क्ले मॉडलिंग, फोटोग्राफी, पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

17 अगस्त को समूह लोकगायन, शास्त्रीय नृत्य कत्थक व भरत नाट्यम, योगा (कला और स्वदेशी खेल), मार्शल आर्ट, सितार, बांसुरी, तबला, मृगदम, हारमोनियम, गिटार, अलगोजा, नाटक,(वन एक्ट प्ले)े, कठपुतली विधाओं का प्रदर्शन तथा प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।

 


यह भी पढ़ें :  नदबई में बोरवेल लगने के बाद भी नहीं हो रही सप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now