उपलब्ध व्यवस्थाओं का लिया जायजा
प्रयागराज।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने शनिवार को स्वरूपरानी चिकित्सालय पहुंचकर वहां का औचक निरीक्षण किया और उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सभी सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने चिकित्सालय में साफ-सफाई, पेयजल, चिकित्सकों की समय से उपस्थिति, अस्पताल में आने वाले मरीजों को समुचित उपचार तथा समय से ओपीडी में बैठकर चिकित्सकों के द्वारा उनका उपचार किये जाने के सम्बंध में वहां पर उपस्थित उपप्रधानाचार्य को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त अस्पताल में एमआरआई, सिटी स्कैन, एक्सरे व अन्य निःशुल्क उपलब्ध सुविधाएं मरीजों को प्राप्त हो सके, इसके लिए आवश्यक प्रबंध किये जाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही अस्पताल में साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को चुस्त-दूरूस्त रखने के निर्देश दिए है। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया, जिसमें ड्यूटी पर इस समय तैनात डॉ0 प्रशांत उपस्थित रहे तथा डॉ0 दीपक अनुपस्थित मिले, जिसपर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि ड्यूटी रूम के बाहर बोर्ड लगवाये, जिसपर उस समय ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों के शिफ्टवार नाम, मोबाइल नम्बर व समय स्पष्ट रूप से उल्लिखित हो। निरीक्षण के समय वहां पर एसी व सीसीटीवी क्रियाशील नहीं मिलने पर उन्हें तत्काल ठीक कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने एक्सरे, सिटी स्कैन, पैथोलॉजी में मशीनों की क्रियाशीलता के बारे में जानकारी ली और वहां पर तैनात कार्मिंकों की ग्रूमिंग क्लास करवाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने सभी जांच रिपोर्टों को समय से निर्धारित शुल्क चार्ज करते हुए उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंनें मरीजों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और चिकित्सक आते है अथवा नहीं, की जानकारी लेते हुए उन्हें वहां कोई असुविधा तो नहीं है, के बारे में पूछा। जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड में आयी हुई एक साल की बच्ची जिसे उसकी मां के द्वारा पुल से फेंक दिया गया था, को जिला प्रोबेशन अधिकारी से वार्ता कर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से भैया लाल जिनका ट्रेन की चपेट में आने से दोनो पैर व एक हाथ कट गया है, को आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने अन्य मरीजों तीमारदारों से वार्ता कर चिकित्सालय के द्वारा उन्हें उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित हो सके एवं सुविधाएं उपलब्ध हो सके, उन्हें किसी सुविधा के लिए इधर-उधर भटकना न पडे, इसके लिए अपर नगर मजिस्ट्रेटों से कहा है। उन्होंनें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व सभी अपर नगर मजिस्ट्रेट से आज ही चिकित्सालय को पूरा निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं के सम्बंध में आख्या उपलब्ध कराने के लिए कहा है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय की एक ज्वांइट कमेटी गठित करने के निर्देश दिए है, जो कि एकाउंट आडिट कर रिपोर्ट उपलब्ध करायेगी। उन्होंने चिकित्सकों की विजिट सीट बनाये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ को मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां पायी गयी है, उनकों टाइमलाइन बनाकर शीघ्रता के साथ दूरे करने के निर्देश उपप्रधानाचार्य व एसआईसी को दिए गए है, जिससे कि यहां पर आने वाले मरीजों को अच्छी व्यवस्था का अनुभव हो। उन्होंने कहा कि बाहर से दवा लिखे जाने की शिकायत प्राप्त होने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने चौकी प्रभारी से चिकित्सालय में प्राइवेट एम्बुुलेंस के प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि यदि प्राइवेट एम्बुलेंस का प्रवेश पाया जायेगा, तो चौकी प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने चिकित्सालय परिसर में इमरजेंसी वार्ड तक जाने वाली सड़क की मरम्मत और चौड़ीकरण कराये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनिमेश वर्मा, सभी अपर नगर मजिस्ट्रेट सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।