जिलाधिकारी ने रामलीला स्थलों तथा निकलने वाली झांकियों के मार्गों का किया स्थलीय निरीक्षण


जिलाधिकारी ने रामलीला स्थलों तथा निकलने वाली झांकियों के मार्गों का किया स्थलीय निरीक्षण

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल गुरूवार को शहर के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर नवरात्रि के अवसर पर स्थापित होने वाली दुर्गा प्रतिमाओं के स्थलों एवं विभिन्न तिथियों पर निकलने वाली झांकियों के मार्गों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए तथा रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों से उनके सुझाव लेते हुए नवरात्रि पर्व को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने पजावा रामलीला स्थल, पथरचट्टी रामलीला प्रांगण, कटरा रामलीला स्थल सहित अन्य स्थलों का भ्रमण कर वहां के पदाधिकारियों के साथ झांकियों के निकलने वाले मार्गों का निरीक्षण करते हुए उनके सुझाव लिए।जिलाधिकारी ने रामलीला प्रांगण एवं झांकियों के मार्गों पर लटकते हुए विद्युत तारों को ठीक कराये जाने, सड़कों की मरम्मत कराने, निष्प्रयोज्य हुए टेलीफोन के खम्भों को हटाने, विद्युत पोलों पर 6 से 7 फीट की ऊंचाई तक प्लास्टिक से कवर करने, नालियों की सफाई तथा जहां पर सड़कों पर खुदाई की गयी है, उनकों तत्काल ठीक कराये जाने के साथ-साथ नगर निगम को साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने मनोरंजन विभाग को टीवी केबिल तारों को तत्काल व्यवस्थित कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि कहीं पर भी केबिल तार लटकते हुए न पाये जाये। जिलाधिकारी ने झांकियों के मार्गों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस की व्यवस्था, रूट प्लान, पेड़ों की छटाई सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवथायें तत्काल सुनिश्चित किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, अपर नगर आयुक्त सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगणों के अलावा रामलीला कमेटियों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now