जिलाधिकारी ने तिरंगा यात्रा/बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना


प्रयागराज।तिरंगा बाईक रैली का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है।जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर से जिला पंचायतराज विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा निकाली गयी तिरंगा यात्रा/बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा बाईक रैली कलेक्ट्रेट परिसर से मनमोहन चौराहा, म्योहाल/महाराणा प्रताप चौराहा, लोकसेवा आयोग चौराहा, कम्पनीबाग होते हुए बालसन चौराहा, आनन्द भवन, बैंक रोड़ चौराहा, लक्ष्मी टॉकीज चौराहा, विकास भवन परिसर में संपन्न हुई। तिरंगा बाईक रैली का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (नगर) मदन कुमार, जिला पंचायतीराज अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी आदि मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now