जिलाधिकरी ने अंगवस्त्र, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

Support us By Sharing

प्रशासनिक अधिकारी/विशेष कार्याधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव हुए सेवानिवृत्त

जिलाधिकरी ने अंगवस्त्र, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

प्रयागराज। अखिलेश श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी/विशेष कार्याधिकारी, जिलाधिकारी सोमवार को अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरांत 31 जुलाई, 2023 को सेवानिवृत्त हुए। श्रीवास्तव कुल 35 वर्ष 08 माह 21 दिन तक सेवा में रहे। संगम सभागार में आयोजित विदाई समारोह में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री सहित अन्य अधिकारियों ने माला पहनाकर उनकों भावभीनी विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ रहने की शुभकामना दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अंगवस्त्र, मोमेण्टो एवं सराहनीय सेवाकाल सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने विदाई समारोह में उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं दी। कहा कि विशेष कार्याधिकारी, जिलाधिकारी का पद बड़ी ही जिम्मेदारी का पद होता है और इस पद के लिए बहुत ही भरोसेमंद, मेहनती, कुशल एवं काबिल व्यक्ति को ही जिम्मेदारी सौंपी जाती है, आपने इस जिम्मेदारी को लम्बे समय तक बखूबी निभाया है। आप हमारे पहले भी कई जिलाधिकारियों के विशेष कार्याधिकारी रह चुके है, जो यह साबित करता है कि आपने यह भरोसा अपनी मेहनत, धैर्य और ईमानदारी से प्राप्त किया।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी नजूल प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज, नगर मजिस्ट्रेट सत्यप्रिय सिंह ने भी उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ्य रहने की कामना की। इस अवसर पर अखिलेश श्रीवास्तव के परिवारजनों के अलावा कलेक्टे्रट परिसर के काफी संख्या में अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थिति रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *