जिलाधिकारी ने गंगा एक्सप्रेस वे के चल रहे निर्माण कार्य का किया निरीक्षण


जिलाधिकारी ने गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश

प्रयागराज।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने गुरूवार को वाराणसी नेशनल हाईवे पर ग्राम-जुरापुर दांडु, विकास खण्ड- होलागढ़ जो कि निर्माणाधीन गंगा एक्स्प्रेस-वे का टर्मिनेटिंग पॉइंट है, से ग्राम-पश्चिमनारा तक गंगा एक्सप्रेस वे के चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए कार्य का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर से टर्मिनेटिंग पॉइंट पर मैप के माध्यम से ट्रैफिक नियंत्रण के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाये। कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर अमित श्रीवास्तव के द्वारा मिट्टी की अनुपलब्धता एवं दूर से मिट्टी लाए जाने की बात कही गई, जिसपर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सोराव को निर्देश दिया है कि एक्सप्रेस वे के नजदीक के सारे तालाबों की लिस्ट बनाकर उपलब्ध करा दे, जिससे वहां से मिट्टी निकाल कर निर्माण के लिए आवश्यक मिट्टी उपलब्ध हो सके। जिलाधिकारी ने एक्सप्रेस वे के आस-पास पड़ने वाले तालाबों का पैमाना कराकर कार्यदायी संस्था को अवगत कराये जाने के लिए कहा है साथ ही निर्देशित किया कि तालाबों से इस प्रकार मिट्टी निकाली जाए जिससे उनका सौंदर्यीकरण भी हो जाए एवं असुरक्षित भी न हो। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों से गंगा एक्सप्रेस वे के अन्तर्गत कहां-कहां पर पुल एवं पुलिया का निर्माण कराया जाना है, के बारे में जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि जो भी पुल एवं पुलिया बनायी जाये, उसकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार से किसानों की जमीनों से संबंधी मामलों का निपटारा करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, एसडीएम-सोरांव सार्थक अग्रवाल, तहसीलदार अजीत सिंह सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  लू के थपेड़ों ने लोगों का किया हाल बेहाल प्रचंड गर्मी ने सभी की करवाई हाय तौबा

R. D. Diwedi 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now