जिला माहेश्वरी सभा उत्सव पूर्वक मनाएगी रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव


जिले भर में विभिन्न चौराहो पर विजय तिलक लगाकर राम पताकाएं वितरित की जाएगी

भीलवाड़ा 2 जनवरी, भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के निर्देशानुसार भीलवाड़ा जिले के 12 तहसील सभा के अध्यक्ष मंत्री को निर्देशित करते हुए 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के स्थापना के विशेष अवसर पर माहेश्वरी समाज की जिले भर की 12 तहसील सभाओं व नगर सभा की 15 क्षेत्रीय सभाओं के अध्यक्ष व मंत्री कार्यकारिणी सहित अपने-अपने क्षेत्र में प्रातः 8 से 9 बजे तक अपने चुने गए स्थान पर राहगीरो के विजय तिलक लगाकर केसरिया राम पताकाएं वितरित करेगी जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए आज साय महेश छात्रावास में मीटिंग आयोजित की गई जिसमें आरएसएस के जगजीतेंद्र सिंह,सत्येंद्र प्रकाश जैन, मनीष बहेड़िया ने मार्गदर्शन दिया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक बाहेती, जिला मंत्री रमेश राठी, नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, मंचासीन थे मीटिंग में भीलवाड़ा जिला एवं नगर के क्षेत्रीय सभाओं के सभी अध्यक्ष मंत्री मौजूद रहे


यह भी पढ़ें :  Bhilwara : देश में संस्कृत जन भाषा बने- राजपुरोहित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now