कुशलगढ| राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद कुशलगढ़ की बैठक आज स्थानीय छात्रावास मोर में संपन्न हुई। जिसमें परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद जोशी उपस्थित रहे, अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजयसिंह देवदा ने की, मुख्य वक्ता ग्राम विकास विभाग प्रमुख भरत कुमावत व प्रांतीय छात्रावास प्रमुख राजेश रहे! जिसमें आगामी वर्ष भर होने वाले संगठन के कार्यक्रमों की योजना बनी प्रमुख रूप से जुलाई में सभी केंद्रों पर प्रवेश उत्सव मनाने को लेकर कार्यक्रम तय किए गए! बैठक में जिलामंत्री मालजी मईडा, जिला उपाध्यक्ष दौलतसिंह गरासिया, डॉक्टर पारसिह राणा, डॉक्टर जोहन सिंह देवदा, बहादुरसिंह डामोर, सरदारसिंह गरासिया, दीपचंद महाराज, प्रभुलाल डामोर, कल्लू भाई डामोर, धनसिंह देवदा, विभाग संगठन मंत्री धूलेश्वर भणात, पर्यवेक्षक जीजा बहन, आदि उपस्थित रहे!अतिथियों का परिचय संगठन मंत्री वेलजी देवदा ने कराया बैठक का संचालन जिलामंत्री मालजी मईडा ने किया एवं आभार विभाग संगठन मंत्री धूलेश्वरजी ने व्यक्त किया। ये जानकारी वेलजी देवदा ने दी