राजस्थान शिक्षक संघ की जिला बैठक हुई आयोजित


बैठक में सदस्यता अभियान कर रखा लक्ष्य 1 से 15 में तक चलेगा सदस्यता अभियान

नदबई|राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय भरतपुर की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष मानसिंह शेरगढ की अध्यक्षता में MGGS नदबई में किया गया। बैठक में जिला पर्यवेक्षक अर्जुन सिंह, जिला सभाध्यक्ष नरेन्द्र पाल शर्मा , जिला संगठन मंत्री सतीश दीक्षित मौजूद रहे। जिला मंत्री लाखनसिंह जघीना ने बताया कि, बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी सदस्यता अभियान की रुपरेखा तैयार करना , सदस्यता हेतु रसीद बुकों का वितरण, सदस्यता, 27 अप्रैल को उप-शाखाओं की बैठकों का आयोजन करना रहा। इसके साथ ही नववर्ष प्रतिपदा एवं सामाजिक समरसता दिवस के जिला एवं उपशाखा स्तर पर आयोजनों की समीक्षा भी की गयी।

बैठक में जिला पर्यवेक्षक अर्जुन सिंह ने प्रदेश संगठन के आह्वान के अनुसार सदस्यता अभियान 1-15 मई तक आयोजित करने की बात कही। उन्होंने अबकी बार तीन लाख पार के नारे के अनुसार जिले की सदस्यता 90 �​तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा। जिला अध्यक्ष मानसिंह शेरगढ ने सभी कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान में जोश के साथ काम करने का आग्रह किया।

वहीं सभाध्यक्ष नरेन्द्र पाल शर्मा एवं संगठन मंत्री सतीश दीक्षित ने टोलीयों के गठन करके एवं संकुल के अनुसार सदस्यता के लक्ष्य प्राप्त करने का आग्रह किया। वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं सेवानिवृत्त शैक्षिक प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक भूदेव प्रसाद शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से योजनाबद्ध तरीके से संकुल अनुसार हर विद्यालय और शिक्षक तक सम्पर्क करने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें :  सड़क हादसा में बाइक सवार युवक की मौत

बैठक में कमलसिंह तंवर, भूपेंद्र सिंह इंदौलिया , सतेन्द्र गोदारा, सुरेश चंद्र बघेला, राकेश शर्मा , गिरधर तंवर, प्रवीण कंसल, अनूप पाराशर, रामेश्वर गुर्जर , मनीष भारद्वाज सत्यप्रकाश, बाल स्वरुप पाण्डेय , सुभाष शर्मा, नरेन्द्र लवानिया, राकेश त्रिवेदी, राकेश शर्मा, रमन कटारा, विनोद अवस्थी, आशीष जिंदल, रामबाबू शर्मा, मुकुट गुर्जर आदि उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now