जनपद सदस्य ने विधालय को वाटर कुलर भेंट किया


कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ़ पंचायत समिति की जनपद सदस्य नारायणी देवी वसुनिया ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलिपाडा के छात्रों के शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु वाटर कुलर भेंट किया ।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलिपाडा के संस्था प्रधान लक्ष्मीनारायण पाटीदार एवं सोहनलाल डामोर ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलिपाडा में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं थी। विधालय के स्टाफ ने समाजसेवी मांगीलाल वसुनिया एवं उनकी धर्मपत्नी नारायणी देवी वसुनिया से स्टाफ साथियों ने चर्चा की जिस पर वसुनिया परिवार ने सहजता से विधालय को बच्चों के शुद्ध पेयजल हेतु वाटर कुलर देना स्वीकार किया जिसका शुभारम्भ आज जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया । जिसमें पूर्व सरपंच श्रीमती लोजी डामोर अतिविशिष्ट अतिथि, विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य पंचायत समिति कुशलगढ़ नारायणी देवी वसुनिया,जिला परिषद सदस्य कलसिंह डामोर, लेम्स अध्यक्ष ऊकाला मोहन भाई, विशिष्ट अतिथि व्याख्याता एवं समाजसेवी मांगीलाल वसुनिया विशिष्ट अतिथि समाजसेवी लालसिंह भाई डामोर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला उपाध्यक्ष भरतकुमार माधविया, जिला सभाध्यक्ष दिग्पाल सिंह राठौड़ दोलसिह डामोर की गरिमामय उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए मांगीलाल वसुनिया एवं समाजसेवी लालसिंह डामोर ने बच्चों को शुद्ध पेयजल की महत्ता एवं बूंद – बूंद पानी के सदुपयोग पर प्रकाश डाला तथा जनजाति अंचल में व्याप्त नशाखोरी से दूर रह कर लगन के साथ पढ़ाई करने की बात पर जोर दिया। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला सभाध्यक्ष दिग्पाल सिंह ने कहा कि पानी हमारे जीवन का आधार है । वेशाख मास में पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाने से सनातन संस्कृति में विशेष पुण्य प्राप्त होता है।कार्यक्रम के दौरान छात्र – छात्राओं के साथ ग्रामीण भी उपस्थित रहे । जिसमें सोनम सागवाडिया, सोहनलाल डामोर, नर्बेश,रुपजी, बहादुर, ईश्वर लाल, प्रभुलाल विश्वेन्द्र सिंह,भुवनेश, भुरालाल, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।संचालन भुरालाल ने किया आभार दीपक कुमार ने व्यक्त किया ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now