महान शिक्षाविद से एक औपचारिक मुलाकात किये जिला-मंत्री राजेश तिवारी


प्रयागराज।महान शिक्षाविद विजय शंकर मिश्रा के निज कोचिंग सेंटर पर एक औपचारिक मुलाकात राजेश तिवारी जिला मंत्री एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के साथ हुई।ज्ञातव्य कराते चले कि विजय शंकर मिश्रा कौंधियारा ब्लॉक के रहने वाले हैं और कौंधियारा थाना के बगल में ही अपने कोचिंग सेंटर का निर्माण कर इंटरमीडिएट तक के विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण कराते हैं।इसी क्रम में जिला मंत्री ने कहा कि विद्या ही मुनष्य के जीवन में मूल धन है और इस धन से बढ़कर मानव जीवन में कोई अन्य धन नही है दूसरे शब्दों में यह भी कहा गया है कि विद्या धनम् सर्व धनम् प्रधानम्।बताते चले कि जिला मंत्री के पूर्व का जीवन शिक्षा जगत से ही जुड़ा रहा है और इन्होनें कई विद्यालयों में प्रधानाचार्य एवं निदेशक के रूप में शिक्षा का संचार किया है।यहाँ तक कि जिला मंत्री के पढ़ाएं हुए छात्र-छात्राएं वर्तमान समय में जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी के रूप में देश के प्रति अपने सेवा-भाव का संचालन कर रहे हैं।जिला मंत्री शिक्षा जगत के साथ-साथ आध्यात्म जगत से भी जुड़े रहे हैं जिसमें विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण कराते समय सत्य एवं न्याय को इस जगत में सर्वोच्च बताकर ही शिक्षा ग्रहण कराते थे जिससे इनके पढ़ाएं हुए विद्यार्थी जिस जगह पर भी अपने देश की सेवा कर रहें हैं।वहाँ पर सत्य एवं न्याय को ही प्राथमिकता देकर ही अपनी सेवा का आविर्भाव उत्पन्न कर रहे हैं जिससे देश की प्रगति में एक नवज्योति जल रही है।इस अवसर पर ज्ञान प्रकाश तिवारी एडवोकेट, शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय एवं आलोक कुमार गुप्ता सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now