टिपिंग के मामले में जिला पुलिस की कार्यवाही


टिपिंग के मामले में जिला पुलिस की कार्यवाही
ऑनलाइन एप्लीकेशन  बनाकर अवैध सट्टा करने वाले बदमाश को पकड़ा

सवाई माधोपुर 8 अक्टूबर। जिले के पुलिस ने जिले में मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में फल फूल रहे आॅनलाईन एप्लीकेशन बनाकर टिपिंग सट्टा करने वालों पर कार्यवाही करते हुऐ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा एप्लीकेशन बनाकर आनलाईन सट्टा पर दाव लगाने वाले विजयदीप पुत्र रामराज मीणा निवासी मैनपुरा को गिरफ्तार किया। जिसके मोबाईल में एप्लीकेषन पर करीब एक करोड़, 29 लाख रूपये का हिसाब मिला है। आरोपी के कब्जे से 15 एटीम कार्ड, कई बैंक खातो की पास बुक एवं एक थार गाड़ी भी बरामद की है।
इस कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा व वृत्ताधिकारी दीपक खण्डेलवाल शहर सवाई माधोपुर, थानाधिकारी प्रमेन्द्र सिंह रावत कोतवाली सवाई माधोपुर को विशेष निर्देश दिये गये हैं। इस कार्य योजना के तहत थानो मे ऐसे व्यक्तियों का चिन्हीकरण किया गया है जो इस प्रकार के अवैध धन्धे में लिप्त हैं एवं उन पर निकटतम निगरानी रखना प्रारम्भ किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आॅनलाईन सट्टा करने वाले बैंक अकाउंट किराये पर लेकर अन्य व्यक्तियों के नाम फर्जी सीम कार्ड लेकर टिपिंग का कार्य करते है, आॅन लाईन एप्लीकेषन पर 34000 हजार व्यक्तियों को जोड़ कर करीब एक करोड़, 29 लाख रूपये का लेन देन ग्राहको से किया गया।
उन्होने बताया कि मुखबिर से सूचना पर सुरेष चन्द उप निरीक्षक के नेतृत्व पुलिस टीम ने रणथम्भौर रोड़ से थार गाडी़ में आनॅ लाईन एप्लीकेषन पर सट्टा खेल रहे विजयदीप मीना को थार गाड़ी सहित पकड़ने मे सफलता प्राप्त की। विजयदीप के कब्जे से मिले मोबाईल एव। अन्य दस्तावेजों को चैक किया गया तो पाया कि आरोपी द्वारा पुखराज मीणा निवासी चकेरी के साथ मिलकर एप्लीकेषन बनाकर 34 हजार व्यक्तियों से दाव लगाने वालों को सट्टा लगाने के लिए अपनी एप्लीकेषन पर जोड़ कर उनसे सट्टा खिलवाने का कार्य किया जा रहा था। ग्राहकों से सट्टे के लिए अपने बैंक वाॅलेट पर पेमन्ट लिया जाता था। इस कार्य हेतु अपने एवं अन्य व्यक्तियों के सीम कार्ड/एटीम कार्ड का उपयोग मे लिया जा रहा था। वालेट की जानकारी के अनुसार गत 8 माह मे करीब एक करोड़, 29 लाख रूपये का लेन देन पाया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला मुख्यालय व सवाई माधोपुर के आस पास के इलाको मे नौजवानो द्वारा अवैध तरीके से एप्लीकेशन बनाकर आनलाईन सट्टा/गेम पर दाव लगाकर अवैध धन्धे किये जा रहे है। इस अवैध धन्धे से प्राप्त रकम का उपयोग अवांछित गतिविधियो, अवैध व्यापार व अपराध जगत मे किया जा रहा है। नव युवा पीढी द्वारा इन व्यक्तियों को आदर्श के रूप मे मानने लगी है। ये एक सामाजिक बुराई के रूप मे समाज मे बढती जा रही है एवं युवा पीढी/बच्चो का भविष्य खराब होता जा रहा है। सवाई माधोपुर के आस पास के विषेष कर पढ़ने वाले बच्चे षिक्षा को छोड ़कर इस धंधे मे लिप्त हो रहे है। इसके अंकुश हेतु पुलिस द्वारा विशेष कार्य योजना बनाकर कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now